अगर आप गूगल क्रोम ब्राउजर का यूज कर रहे हैं, तो आपको एकदम सतर्क हो जाने की जरूरत है, क्योंकि गूगल की ओर से क्रोम ब्राउजर की दो कमियों को निकाला गया है | जो हैकिंग करने के लिए जिम्मेदार हो सकती हैं। साथ ही साथ गूगल ने बात भी बताई है कि हैकिंग के लिए उत्तरदायी 11 बग्स की ठीक तरह से पहचान करके फिक्स भी कर दिया गया है।
हालांकि अभी तक दो बड़ी कमियों को ठीक नहीं किया जा सका है । जिस वजह से गूगल ने एक नया क्रोम अपडेट जारी कर दिया है। इसमें क्रोम ब्राउजर को जल्द से जल्द अपडेट करने की सलाह दी गई है। ऐसा ना करने पर आप खतरनाक साइबर हमले के शिकंजे में फंस सकते हैं।
जानिए किसके लिए जारी हुआ गूगल क्रोम ब्राउजर का ये अपडेट
Google ने Windows, Mac और Linux के यूजर्स के लिए क्रोम ब्राउजर के पहले से अपडेटेड वर्जन को रोलआउट कर दिया है। वहीँ Google ने मोस्ट सिक्योर वर्जन 93.0.4577.82 को भी इसके लिए रोलआउट कर दिया है। Google ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से बताया है कि यह ख़ास अपडेट सभी यूजर्स के लिए आने वाले कुछ दिनों में उपलब्ध हो पाएँगे ।
कैसे लगाए इस अपडेट का पता
![google](https://bbpnnetwork.com/wp-content/uploads/2021/09/chrome-04.png)
बता दे यूजर्स ब्राउजर के मदद सेक्शन में जाकर वहां से About Google Chrome के बटन पर क्लिक करें , ऐसा करने से आपको आपका क्रोम ब्राउजर किस वर्जन पर रन हो रहा है ये पता चल जाएगा। तो अगर आपका क्रोम ब्राउजर लेटेस्ट वर्जन का ना हो, तो इसे जल्द से जल्द अपडेट कर ले।
Zero Day वल्नेरेबिल्टी की करी गयी पहचान
आपको बता दे Google की ओर से जीरो डे वीकनेस की पहचान कर ली गयी है। एक खबर की माने तो साल 2021 में अब तक 66 Zero-Day अटैक हो चुके हैं। हालांकि गूगल ने 9 Zero-Day अटैक की जानकारी सभी को दी है।
कंप्यूटर यूजर्स कैसे कर सकते है गूगल क्रोम ब्राउजर अपडेट
- अपनी डिवाइस में क्रोम ब्राउजर को ओपन करें
- इसके बाद सबसे ऊपर राइट कॉर्नर पर गूगल क्रोम को अपडेट पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद लॉन्च के बटन पर क्लिक करें और आपका क्रोम ब्राउजर अपडेट हो जाएगा|
एंड्राइड यूजर्स कैसे कर सकते है गूगल क्रोम ब्राउजर अपडेट
- अपने एंड्राइड में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें।
- ऊपर राइट कॉर्नर पर प्रोफ़ाइल के आइकॉन पर क्लिक करें|
- ऐप्लिकेशन और उसकी डिवाइस मैनेज करें पर क्लिक कर दे|
- “अपडेट उपलब्ध हैं” पर जाकर, क्रोम को खोजें|
- फिर क्रोम के आगे अपडेट करें इस पर क्लिक करें।