अगले साल की शुरुआत में ही देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है। आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी शुरु हो चुके हैं। दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी चुनावी राज्यों में पैर पसारने में लगी है। पंजाब, यूपी, गुजरात और उत्तराखंड में AAP नेता लगातार दौरे कर रहे हैं।
उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी विधानसभा चुनाव में इन राज्यों में आम आदमी पार्टी सत्ताधारी पार्टी को करारी टक्कर दे सकती है। उत्तराखंड में भी आलम कुछ ऐसा ही है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं।
केजरीवाल के बड़े ऐलान
बीते दिन उत्तराखंड के हल्द्वानी में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को बने हुए 21 साल हो गए लेकिन इन पार्टियों ने उत्तराखंड को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पहाड़ लूट लिए, नदियां लूट लीं। इस दुर्दशा को ठीक करने के हम 21 महीने का प्लान बना रहे हैं। उन्होंने कहा, लोग और किसान बिजली के बिल से परेशान हैं |
उत्तराखंड में भी 24 घंटे मुफ्त बिजली देंगे, पुराने बिल माफ़ किये जायेंगे और किसानो को मुफ्त बिजली दी जाएगी
हर युवा को रोज़गार चाहिए और अच्छी नीयत वाली सरकार चाहिए। युवाओं को रोजगार देने के लिए हम काम करेंगे।
युवाओं को रोजगार देगी AAP सरकार
अरविंद केजरीवाल ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए 6 बिंदुओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा…
- आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो उत्तराखंड के हर घर में बेरोजगार युवा के लिए रोजगार मुहैया कराया जाएगा।
- बेरोज़गार युवाओ को रोजगार मिलने तक , तब तक हर परिवार से एक युवा को पांच हजार रुपए महीने दिए जाएंगे।
- सरकार में और प्राइवेट 80 फ़ीसदी नौकरियां उत्तराखंड के बच्चों के लिए रिजर्व रहेंगी।
- सरकार बनने के 6 महीने के अंदर 1 लाख सरकारी नौकरियां तैयार की जाएंगी।
- बच्चों के लिए बनाया जायेगा जॉब पोर्टल , जहां नौकरी देने वाले और लेने वाले आपस में मिल सके।
- एक अलग से मंत्रालय बनाया जाएगा जो रोजगार और पलायन के मामले देखेगा।