Oily Skin पर मेकअप लगाने से पहले करें इन चीज़ों का यूज, जानिए फायदे

ऑयली त्वचा यानी oily skin के लोगों को गर्मी के दिनों में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। गर्मी के दिनों में चेहरे पर मौजूद ऑयल ना सिर्फ आपकी त्वचा पर मुहांसों को जन्म देता है बल्कि स्किन को चिपचिपा भी बना
देता है। ऐसी स्किन पर गर्मी के दिनों में अगर मेकअप किया जाए तो चेहरा पैची और खराब नज़र आता है।
ऑयली स्किन के ऊपर मेकअप करते वक्त स्किन को पहले से तैयार करना काफी अच्छा होता है, ताकि आपके
चेहरे का मेकअप आपके चेहरे पर और भी अधिक निखार ला सके। तो आइए जानते हैं कि ऑयली स्किन पर
मेकअप करने से पहले हमे स्किन पर किन-किन चीज़ों का यूज करें

Oily skin पर क्लींजर का यूज करें:

आपकी स्किन ड्राई हो या फिर ऑयली उसे साफ रखना काफी जरूरी है। स्किन को साफ रखने से आपको मुहांसों
की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। अगर आपकी त्वचा ऑयली है और आप उसपर मेकअप लगाना चाहती
है तो आप अपनी स्किन के ऊपर सूट होने वाला क्लींजर यूज करें। ऑयली स्किन के लिए हमेशा सैलिसिलिक
एसिड से युक्त क्लींजर ही चुने, यह आपकी स्किन से कील-मुंहासों से छुटकारा दिलाता है।

Oily skin पर गुलाब जल का स्प्रे करें :

बता दे मेकअप करने से पहले आपको अपने चेहरे पर गुलाब जल को चेहरे से लेकर के गर्दन तक लगाना चाहिये
और कुछ देर उसे ऐसे ही सूखने दें। गुलाब जल का यूज आपकी त्वचा को दिनभर फ्रेश रखने में मदद करता है|
साथ ही ये एक्सट्रा ऑयल को नियंत्रित भी करता है । गुलाब जल मुहांसों से भी छुटकारा भी दिलाता है।

चेहरे पर प्राइमर का करें यूज:

बता दे मेकअप को स्टार्ट करने से पहले आपको अपने चेहरे पर प्राइमर का यूज करना बहुत ज्यादा जरुर है ।
चेहरे पर प्राइमर आपके फाउंडेशन के लिए एक बेस को तैयार कर देता है जो स्किन और मेकअप के बीच एक
लेयर बनाने में हेल्प मिल जाती है। प्राइमर आपके मेकअप को चेहरे पर से काफी टाइम तक टिकाये रखता है|

Subscribe to our newsletter

Get daily News and updates directly in your inbox.

KrtankChaudhary
KrtankChaudharyhttp://bbpnnetwork.com
Krtank Chaudhary, an Indie filmmaker, is a Journalism Graduate from Galgotias University, mostly known for his short film work. He began his filmmaking career at a very young age of 17. The young filmmaker made his first official short film at the age 18 .

Latest News

अभी अभी

More From Author