चेहरे की सुंदरता हमारे दांतों से ही होती है| खिलखिलाता हुआ चेहरा हर किसी को भाता है| लेकिन अगर कही हंसते हुए आपके दांत पीले नज़र आते है तो आपकी बेइज्जती हो सकती हैं। सफेद और दमकते हुए दांत आपकी पर्सनैलिटी में निखार लाने का काम करते है , लेकिन कुछ लोगों के दांत सफेद नज़र नहीं आते है। कुछ लोगों के दांत ठीक तरह से साफ नहीं होते है और पीले पड़ जाते है।
कई बार ज्यादा चाय, कॉफी पीने से या फिर पान या स्मोकिंग की वजह से भी आपके दांत पीले पड़ने लग जाते हैं। अगर आप भी अपने पीले दांतों से शर्मिंदगी महसूस करते हैं तो बिलकुल भी परेशान ना होइये। दांतों का पीला पड़ने की समस्या को आप कुछ देसी नुस्खो से दूर कर सकते है| ये पाउडर आपके दांतों को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाएगा और दांतों को एकदम सफेद बना देगा । तो आइए जानते हैं कि दातों को सफेद करने के लिए आयुर्वेदिक पाउडर का यूज कैसे करें|
आयुर्वेदिक पाउडर का करें यूज
- एक चम्मच दालचीनी का पाउडर
- एक चम्मच काला या सेंधा नमक
- एक चम्मच मुलेठी का पाउडर
- लौंग का पाउडर
- सूखी नीम
- सूखी हुई पुदीने की पत्तियां।
ऐसे करें दांतों के लिए पाउडर को तैयार
- दांतों को साफ़ करने के लिए पाउडर को बनाने के लिए आपको दालचीनी, काला या फिर सेंधा नमक,थोड़ी सी मुलेठी, लौंग का पाउडर, सूखी नीम और सूखी पुदीने की कुछ पत्तियों को मिक्सी में डालकर अच्छी तरह से पीस लें। जब यह एकदम महीन पाउडर में बनकर तैयार हो जाए, तो इसे किसी भी डिब्बे में डालकर ऐसे ही रख दें।
- आप इस पाउडर का यूज 7 से 10 दिनों तक कर सकते है। इसके यूज से आपके दांत सफ़ेद दिखाई देंगे| । इसमें हमने सेंधा नमक डाला है जो की प्राकृतिक रूप से आपके दांतों को चमक प्रदान करता है ,साथ ही इस पाउडर में मौजूद नीम, पुदीना ओके मसूड़ों को स्वस्थ बनाये रखने में मदद करता हैं।
ऐसे करें इस पाउडर का यूज
- इस तैयार किये गए पाउडर को अपने ब्रश पर डालें और दांतों को अच्छी तरह से ब्रश करें। पूरे 30 सेकेंड तक अपने दांतों पर ब्रश करने के बाद अच्छी तरह से कुल्ला करें । अगर आप लगातार 7-8 दिनों तक इस पाउडर का यूज करते है तो दांत सफेद और मोतियों की तरह चमकडर नज़र आते है।
आवश्यकसूचना : इस स्टोरी में दिए गए टिप्स और सुझाव केवल सामान्य जानकारी के लिए ही हैं। इन्हें किसी भी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर बिलकुल भी ना लें। बीमारी या फिर संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।