रूखे और बेजान बाल ना सिर्फ देखने में बुरे लगते है, बल्कि वो कमजोर होकर टूटने भी लग जाते हैं। टूटते हुए कमजोर बालों के लिए आप कई अलग-अलग तरह की चीज़ें को टाई करते है। इसके लिए ऑयलिंग से लेकर शैम्पू और कंडीशनर का यूज करते हैं, लेकिन फिर भी ज्यादा कुछ फायदा नही होता है। ड्राई बाल होने का सबसे बड़ा कारण है आपका स्कैल्प बालों को मॉइस्चराइज करने के लिए ठीक मात्रा में तेल का उत्पादन नहीं कर पाता है।
अगर आप भी अपने ड्राई और कमज़ोर बालों से परेशान है तो चावल के पानी और शहद का यूज कीजिए। चावल का पानी और शहद आपके बालों को मॉइस्चराइजिंग पोषण प्रदान करता है और बालों की ड्राईनेस को कम कर देता है। तो आइए जानते हैं कि इसके फायदे
चावल के पानी के फायदेमंद गुण:
बता दे चावल के पानी में अमीनो एसिड और इनोसिटोल नामक पदार्थ शामिल होते है, जो बालों को जड़ों से मजबूत करने में मदद करता है और बालों को झड़ने से भी रोक देता है। इसमें मौजूद विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट, बालों की ग्रोथ को बढ़ा देता हैं।
शहद के गुण:
शहद में कई सारे एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं, जो बालों को मॉइस्चराइज़ करने में सहायता करते है। साथ ही बालों को टूटने से भी बचाकर रखता है। शहद आपको संक्रमण से भी दूर करता हैं।
चावल के पानी और शहद से बालों का धोना
सामग्री
1 बड़ा चम्मच शहद
½ कप चावल का पानी
ऐसे करे तैयार :
आपको अपने बालों को धोने की सामग्री तैयार करने के लिए आधा कप चावल में एक कप पानी को मिला लें। इसे कम से कम दो घंटे तक ऐसे ही भीगने दें। अब एक कप चावल का पानी और शहद को मिला लें, अब इसे गैस पर चढ़ा दे। 5-10 मिनट तक ऐसे ही पकने दें। 10 मिनट हो जाने के बाद चावल के पानी और शहद को अच्छे से छान लें। चावल के पानी वे शहद का बाल धोने का पानी तैयार है। इसे अपने बालों की जड़ों से नीचे तक अच्छे से लगाएं और 15 मिनट तक बालों पर ऐसे ही लगा रहने दें फिर धो ले।