अभी अभीटेकदूरसंचार विभाग ने 5G को लेकर किया खास ऐलान, जानिए किन शहरों...

दूरसंचार विभाग ने 5G को लेकर किया खास ऐलान, जानिए किन शहरों को मिल सकती है कनेक्टिविटी

दूरसंचार विभाग ने 5G को लेकर एक बड़ी घोषणा कर दी है। विभाग के अनुसार, 2022 में 5G नेटवर्क की सेवाओं को भारत देश के 13 शहरों में शुरू किया जाने वाला है| जिनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल हैं। साल 2022 के आते-आते इस सभी शेहरों में 5G की सुविधा मिलने की पुर्री-पूरी संभवना है|

आपको बता दे हालांकि, दूरसंचार विभाग ने इस बात की अभी तक कोई भी पुष्टि नहीं की है कि कौन-सा टेलीकॉम ऑपरेटर व्यावसायिक रूप से 5G को लॉन्च कर सकता है| जानकारी के लिए बता दे देश की प्अलग-अलग टेलीकॉम कंपनियां जैसे Jio, Airtel और Vi बीते कई महीनों से देश के अलग-अलग राज्यों में 5जी नेटवर्क की टेस्टिंग का काम कर रही ।

आठ एजेंसियों के साथ मिलकर किया गया काम

बता दे दूरसंचार विभाग ने 5G प्रोजेक्ट के चलते साल 2018 में कुल आठ एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया था। इनमें आईटीटी, बॉम्बे, दिल्ली, हैदराबाद, मद्रास, कानपुर के साथ-साथ कई इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, सोसाइटी फॉर एप्लाइड माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च और साथ ही सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन वायरलेस टेक्नोलॉजी भी सम्मिलित हैं। वहीँ अब ये प्रोजेक्ट 31 दिसंबर 2021 को खत्म होने जा रहा है और इसकी कीमत कुल 224 करोड़ रुपये की बताई जा रही है।

मार्च के महीने से शुरू हो सकती है 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी

5G के विषय में अब तक की सामने आने वाली मीडिया रिपोर्ट्स के की माने तो , 5जी के स्पेक्ट्रम की नीलामी मार्च से अप्रैल महीने के बीच शुरू होने की उम्मीद की जा रही है । इस नीलामी के बाद ही 5जी नेटवर्क को रोलआउट किया जा सकता है । लेकिन अभी तक 5जी नेटवर्क के स्पेक्ट्रम की कीमत को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है| इसकी जानकारी मिलते ही आपको भी ये पता चल जाएगा|

 

OUR NEWSLETTER

GET EXCLUSIVE FULL ACCESS TO PREMIUM CONTENT

GET NOTIFIED FOR EVERY CONTENT

Get unlimited access to our EXCLUSIVE Content and our archive of subscriber stories.

Latest news

latest videos

More article