अभी अभीबिज़नेसदेश की विदेशी मुद्रा भंडार में हुयी बढ़ोतरी, जानिए क्या कहता है...

देश की विदेशी मुद्रा भंडार में हुयी बढ़ोतरी, जानिए क्या कहता है आकड़ा   

देश के विदेशी मुद्रा भंडार में खूब बढ़ोतरी देखने को मिली है। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ( RBI) के आंकड़ों के मुताबिक 27 अगस्त को देश का विदेशी मुद्रा भंडार, 16.663 बिलियन अमरीकी डॉलर से बढ़कर 633.558 बिलियन अमरीकी डॉलर तक पहुँच गया था। विदेशी मुद्रा भंडार में होने वाली इस तरह की बढ़ोतरी की मुख्य वजह स्पेशल ड्राविंग राइट्स होल्डिंग्स में वृद्धि होना है।

आपको बता दे रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने बुधवार को कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के द्वारा 23 अगस्त, 2021 को इंडिया को SDR 12.57 बिलियन का आवंटन दिया था, जो कि लगभग-लगभग17.86 बिलियन अमेरिकी डॉलर के लेटेस्ट एक्सचेंज के समान था। एसडीआर होल्डिंग्स किसी देश के विदेशी मुद्रा भंडार का भाग हैं। आईएमएफ अपने दोनों सदस्यों को फंड में उनके मौजद कोटे के अनुपात के सामान्य ही एसडीआर आवंटन करता है।

बता दे भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा शुक्रवार को जारी हुए साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, 27 अगस्त, 2021 को समाप्त समीक्षाधीन हफ्ते में, देश की SDR होल्डिंग 17.866 बिलियन अमरीकी डॉलर स बढ़कर 19.407 बिलियन अमरीकी डॉलर तक हो गयी थी। जबकि पिछले महीने की अगर बात करें तो 20 अगस्त, 2021 को खत्म हुए सप्ताह में भारत की विदेशी मुद्रा किटी 2.47 बिलियन अमरीकी डॉलर से घटकर 616.895 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गयी।

इसके साथ-साथ इन आंकड़ों से ये भी पता चलता है कि सारे भंडार का एक प्रमुख घटक फॉरेन करेंसी असेट, समीक्षाधीन हफ्ते में 1.409 बिलियन अमरीकी डॉलर से कम होकर 571.6 बिलियन अमरीकी डॉलर तक हो  गयी था। बता दे इसके साथ डॉलर के हिसाब में, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे हुए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी इकाइयों की काफी ज्यादा सराहना का प्रभाव सम्मिलित है। वहीँ विदेशी मुद्रा भंडार के साथ सोने का भंडार भी 192 मिलियन अमरीकी डॉलर से बढ़कर अब  37.441 बिलियन अमरीकी डॉलर तक हो गया।

 

OUR NEWSLETTER

GET EXCLUSIVE FULL ACCESS TO PREMIUM CONTENT

GET NOTIFIED FOR EVERY CONTENT

Get unlimited access to our EXCLUSIVE Content and our archive of subscriber stories.

Latest news

latest videos

More article