हर कोई यही चाहता है कि उसका नया साल एकदम यादगार रहे| अधिकतर लोग नए साल में कही बाहर जाकर इसे सेलिब्रेट करना चाहते है, लेकिन पिछले 2 सालों से कोरोना कि वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा है| इस बार जहाँ आने वाले नए साल के लिए लोगो ने अपने बैग पैक कर लिए थे वहीँ एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते हुए मामलों कि वजह से सभी लोगो को अपने प्लान कैंसिल करने पड़ गए है| बता दे ओमीक्रोन के बढ़ते हुए मामलों को मद्देनजर रखते हुए अभी फिलहाल इन सभी प्लानिंग पर कुछ समय के लिए ब्रेक लगा दिया गया है। अब लोगो को शहर के आसपास के क्षेत्रों में ही यह प्लानिंग करनी पड़ रही है।
आपको बता दे टूर और ट्रैवल्स की एजेंसी के संचालकों के मुताबिक, ओमीक्रोन के डर से लोग घूमने से दो कदम पीछे हटते जा रहे है। करीब 30% लोगों ने अपनी टिकट भी कैंसिल कर दी है। इसमें सबसे ज्यादा टिकट स्विट्जरलैंड, मालदीव्स, दुबई और यूरोप के कैंसिल हो गए हैं। बस इतना ही नहीं लोग अब तक देश में गोवा और अंडमान जाने में भी ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा पा रहे है।
आपको बता दे इंटरनेशनल बुकिंग तो अब पूरी तरह से बंद ही हो गई हैं। लोग केवल आसपास के क्षेत्र जैसे उत्तराखंड ही जाने कि तैयारी में दिख रहे है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद सितंबर से नवंबर महीने तक तक टूर और ट्रैवल्स का काम धीरे-धीरे पटरी पर आ गया था लेकिन, ओमीक्रोन के खतरे कि वजह से फिर सारा काम कम हो गया है|
कोरोना वायरस की दो लहरों के भयानक प्रकोप को देखने के बाद अब लोगों में इसका काफी ज्यादा डर बैठ चुका है। अगर लोगो की सेफ्टी के नजरिये से देखा जाए तो ये बिलकुल ठीक है, लेकिन वही टूर एंड ट्रवेल के बिजनेस कि बात करें तो ये काफी बुरा है|