भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकर यानी की ट्राई(TRAI) ने अपने सभी प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों के लिए एक जरूरी निर्णय लिया है। TRAI ने बीते दिन सभी टेलीकॉम कंपनियों को उनके मोबाइल रिचार्ज की वैलिडिटी यानी की वैधता को 28 दिन की जगह अब 30 दिन प्रदान करने का आदेश दिया है। आपको बता दे टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस ख़ास निर्देशित को देते हुए कहा है कि सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने-अपने प्लान में अब एक तरह के स्पेशल वाउचर, एक कॉम्बो वाउचर के साथ-साथ पूरे महीने की वैधता के साथ ही लाना होगा।
60 दिन के अंदर लांच होगा नया प्लान
आपको बता दे TRAI ने टेलीकॉम कंपनियां जैसे- जियो, एयरटेल और वीआई को 28 दिन के स्थान पर अब 30 दिन का प्लान करने का निर्देश दे दिया है। TRAI के मुताबिक, सभी प्रीपेड ग्राहकों के लिए प्लान में 30 दिन की वैधता के साथ-साथ एक प्लान वाउचर, एक टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो वाउचर भी देना होगा। । इसकी नोटिफिकेशन के 60 दिनों के अन्दर ही सभी कंपनियों को 30 दिन वाला ये ख़ास प्रीपेड प्लान लाना होगा।
ट्राई को आ रही थी शिकायत
बता दे ट्राई को देश की टेलीकॉम कंपनियों के इस समय के प्लान के चलते लगातार ही ग्राहकों की शिकायतें आ रही थी। ग्राहकों का ऐसा कहना था कि इस समय के मौजूदा टेलीकॉम कंपनियों के सभी टैरिफ की कीमतों में लगातार ही बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, लेकिन वैलिडिटी तो घटती ही जा रही है। ऐसे में सभी ग्राहकों हर साल एक्स्ट्रा रीचार्ज करवाने की जरूरत पड़ जाती है।
मंथली प्लान कहकर 28 दिन का प्लान
जैसा की हम सब ये बात जानते है कि जब भी हम अपना फ़ोन रिचार्ज करवाते तो आपको मंथली प्लान कहकर टेलीकॉम कंपनियों केवल 28 दिन की वैधता देती हैं। वहीं, ये कंपनियां लगातार ही अपना प्लान महंगा करटी जा रही है , लेकिन वैलिडिटी उतनी की उतनी ही है, जिस वजह से ग्राहकों को एक साल में कुल 13 बार इस मंथली रिचार्ज को लेना पड़ता है।