Flight से सफ़र करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है| बता दे अंतरराष्ट्रीय उड़ान (International Flight) 1 मार्च से शुरू होने की संभावना हैं और इसके शुरू होने के लिए भारतीय हवाई अड्डों यानी की Indian Airports पर सभी प्रभावी मानको के संचालन प्रक्रियाओं का पूर्ण से पालन करन होगा यह जानकारी सरकारी सूत्रों के हवाले से पता चली है। उन्होंने ऐसा भी कहा है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट को मद्देनज़र रखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के परामर्श मिल जाने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय के द्वारा निर्धारित International Flights को फिर से शुरू करने का फैसला किया जा सकता है।
1 मार्च से फिर से शुरू हो सकती है International Flights
आपको बता दे हालांकि, इस बारे में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की तरफ से अब तक कोई भी ऑफिसियल ऐलान नहीं हुआ है| इस बारे में एक ऑफिसियल सूत्र ने ऐसा कहा कि नियमित International Flight 1 मार्च से फिर से शुरू की जा सकती है। इंडिया में निर्धारित International Flight पर 28 फरवरी तक प्रतिबंध लगाया हुआ है। वही भारत देश में ऐसी उड़ानें 23 मार्च, 2020 से कोरोना संक्रमण महामारी की वजह से निलंबित की गयी है। ‘एयर बबल’ की पूर्ण व्यवस्था के अंतर्गत जुलाई 2020 से इंडिया और लगभग पूरे 40 देशों के बीच ये विशेष यात्री उड़ानें संचालित होने की संभावना है।
एयरलाइनों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक
आपको बता दे नागरिक उड्डयन मंत्रालय और डीजीसीए के वरिष्ट अधिकारी भी इस हफ्ते domestic and international airlines के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करने वाले हैं। अगर स्वास्थ्य मंत्रालय इसे पूर्ण रूप से आगे नहीं बढ़ता है तो फिर मंत्रालय एयरलाइंस के साथ एयर-बबल के समझौतों के अंतर्गत Flight की संख्या बढ़ाने पर भी बातचीत कर सकता है।
बता दे नागरिक उड्डयन मंत्रालय शीघ्र ही अंतरराष्ट्रीय परिचालन(international operations) को एक बार फिर से शुरू करने वाला है, क्योंकि इंडिया में domestic airlines की क्षमता कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बाद से काफी ज्यादा बेहतर हुयी है।