भारतीय टीम का श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज मैच खेलने का ऐलान हो गया है। आपको बता दे टेस्ट टीम में उत्तर प्रदेश(UP) के बागपत जिले के निवासी सौरभ कुमार को एक खास अवसर मिला है। वह एक लेफ्ट आर्म स्पिन बालिंग के शानदार आलराउंडर हैं। अभी हाल ही में IPL 2022 मेगा आक्शन पूरा हुआ है जहाँ पर वो वह अनसोल्ड ही रह गए थे और अब उनका चुनाव भारतीय टीम में हो गया है। बीते साल इंडिया-इंग्लैंड के बीच सीरीज के समय उनको एक नेट गेंदबाज के रूप में सेलेक्ट किया गया था। वहीँ पिछले साल के आखिरी में सीनियर भारतीय टीम से पहले भारत की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर निकली थी। इस टीम में सौरभ कुमार भी थे।
गेंद के साथ-साथ बल्ले में भी है स्ट्रांग
अगर बात करे IPL 2022 मेगा आक्शन से पहले की सालों कि तो साल 2014 में सर्विसेज के लिए खेलने वाले सौरभ कुमार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना पैर रखा था। साथ ही उन्होंने साल 2015-16 में गुजरात टीम के खिलाफ उत्तर प्रदेश(UP) के लिए अपने पहले ही मैच में कुल 10 विकेट अपने हाथ लिए थे। बस फिर क्या था इसके बाद से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी काफी स्ट्रांग हैं। बीते रणजी सीजन में साल 2019-20 में सौरभ कुमार ने 21.09 की औसतन से कुल 44 विकेट अपने हाथ लिए थे।
आपको बता दे उनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से उन्हें पिछले वर्ष दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए इंडिया ए की टीम में चुन लिया गया था। IPL के मैच में सौरभ कुमार पंजाब किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स टीम का भी हिस्सा रह चुके है, लेकिन उनको किसी भी मैच में खेलने का अवसर नहीं मिला। इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दो फर्स्ट क्लास मैचों में सौरभ कुमार ने चार विकेट अपने हाथ लिए थे। कुल 46 फर्स्ट क्लास मैचों में कुमार ने 24.15 की औसत दर से 196 विकेट अपने हाथ लिए है|