वैक्स करवाना तो आजकल बहुत ज्यादा आम बात है| इससे बॉडी के किसी भी भाग में मौजूद अनचाहे बालों से जल्द निजात मिल जाती है, साथ ही साथ स्किन में भी चमक आ जाती है। वैक्स की मदद से हेयर रिमूव करने में थोड़ी परेशानी तो जरुर होती है, खासकर बिकिनी वैक्स या सेनसिटीव जगह पर काफी ज्यादा दर्द होता है।
प्राइवेट पार्ट में वैक्स यानि की बिकिनी वैक्स कराना बहुत ही ज्यादा पेनफुल हो जाताहै, लेकिन ये करना तब ज्यादा जरूरी हो जाता है जब बात हाइजीन की होती है। बिकिनी वैक्स आपके प्राईवेट पार्ट को साफ रखती है| हालांकि, कई सारी महिलाये ज़्यादा दर्द की वजह से ये नहीं कर पाती है| आज हम आपको बिकनी वैक्स के दर्द को कम कैसे करें उसके बारे में बताएँगे|
बिकिनी वैक्स के समय बॉडी स्क्रब का यूज करें
बॉडी स्क्रब करने से स्किन के पोर्स और बालों के आसपास की डेड स्किन से निजात दिलाने में मदद मिल जाती है। आप चाहे तो वैक्स से पहले स्क्रब कर सकती है जिससे वैक्स करने में आसानी हो जाती है। स्क्रब आपकी स्किन को मुलायम कर देता है जिस वजह से बाल निकालने में आसानी होती हैं।
स्ट्रिप वैक्स है बेस्ट ऑपशन
बता दे स्ट्रिप वैक्स बिकिनी के बालों को हटाने के लिए एकदम बेस्ट ऑपशन होता है। इसीलिए स्ट्रिप वैक्स से ही वैक्सिंग कराएं।
इन बातों का रखें ख़ास ख्याल
- वैक्सिंग करने से पहले स्किन पर बर्फ का यूज करने से पूरी तरह से परहेज़ करें । स्किन पर बर्फ लगाने की वजह से स्किन पोर्स टाइट हो जाते हैं, जिस वजह से वैक्सिंग करने में काफी ज्यादा दर्द हो सकता है।
- बिकिनी वैक्स करने के बाद 1-2 दिन तक ज्यादा हेवी वर्क आउट बिलकुल नहीं करें।
- हाइजीन का ख़ास ख्याल रखे। इस बात का ध्यान रखें कि वैक्सिंग ऐप्लीकेटर पहले से साफ हो।
- वैक्स के समय छोटे-छोटे सेक्शन पर ही काम करें|
- पीरियड स्टार्ट होने से कुछ दिन पहले और उसके खत्म हो जाने के 3-4 दिनों तक वैक्स नहीं करें। ऐसे में स्किन में काफी ज्यादा दर्द होता है।