पंजाब कांग्रेस में बवाल मचा हुआ है। राज्य के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद से सीएम फेस का लेकर खींचतान चल रही है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन सिंह के बीच काफी पहले से ही विवाद चल रहा था लेकिन अब सिद्धू बाजी मारते नजर आ रहे हैं।
![Amrinder](https://bbpnnetwork.com/wp-content/uploads/2021/09/2021_9largeimg18_Sep_2021_164702783.jpg)
अमरिंदर सिंह की जगह ले सकते है नवजोत सिंह सिद्धू
बताया जा रहा है कि काफी दबाव के कारण कैप्टन सिंह को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। खबरों की मानें तो अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई थी कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब का सीएम बनाया जा सकता है लेकिन पार्टी ने सिद्धू को एक बार फिर से साइडलाइन कर दिया है। सीएम फेस की रेस से सिद्धू गायब बताए जा रहे हैं। पंजाब कांग्रेस में मची कलह के बीच बीजेपी नेता चुटकी लेने से बाज नहीं आ रहे हैं।
बीजेपी ने बोला हमला
![](https://bbpnnetwork.com/wp-content/uploads/2021/09/BJP-Hagemoney_0.jpg)
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा है कि कैप्टन सिंह की बढ़ती लोकप्रियता से डरकर कांग्रेस ने उन्हें सीएम पद से हटाया है। उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान यह बात कही। बीजेपी नेता ने कहा,’कैप्टन सिंह पॉप्युलर नेता हैं। उन्हें इसलिए हटाया गया क्योंकि पार्टी को लग रहा था कि अमरिंदर सिंह सोनिया और राहुल गांधी से ज्यादा पॉप्युलर होते जा रहे हैं। जो लोग खुद इतनी मुसीबत में फंसे हैं, वे हमपर सवाल कर रहे हैं। उन्हें जवाब देने का फायदा नहीं।‘
बीजेपी में शामिल हो सकते हैं कैप्टन
![Amrinder](https://bbpnnetwork.com/wp-content/uploads/2021/09/क्या-अमरिंदर-सिंह-अब-बीजेपी-में-शामिल-हो-सकते-हैं.jpg)
बताते चले कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस तितर-बितर नजर आ रही है। राज्य में आने वाले चंद महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और चुनाव से पहले पार्टी में पड़ी फूट ने हालात को और गंभीर बना दिया है। राज्य का अगला सीएम कौन होगा, इस पर चर्चा जारी है। दूसरी ओर इस तरह की खबरें भी सामने आ रही है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह जल्द ही बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं और पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी की ओर से सीएम फेस बनाए जा सकते हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस मामले में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।