नई दिल्ली, BBPN Network: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह की अचानक तबीयत खराब हो जाने की वजह से उनको दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया हैं। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हॉस्पिटल पहुंचकर उनका हालचाल पूछा है।
इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करी है , जिन्हें बुधवार को एम्स में एडमिट करा दिया गया था। वहीँ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करी है।
स्वास्थ्य मंत्री मनमोहन सिंह से मिलने पहुंचे
आपको बता दे हॉस्पिटल के सूत्रों से पता चला है कि 89 साल के कांग्रेस नेता ने कमजोरी की शिकायत की और उनकी हालत अब स्थिर है। वह डाक्टरों की पूर्ण निगरानी में हैं। इससे पहले भी दिन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया उनसे मिलने हॉस्पिटल गए थे।
सूत्र की माने तो स्वास्थ्य मंत्री कुछ वक्त मनमोहन सिंह के साथ ही रहे और उनके स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से इस बात की जानकारी ली। इसके बाद मांडविया ने भी ट्वीट करके कहा है कि , ‘आज पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह जी से एम्स, नई दिल्ली में मुलाकात हुई है उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी से AIIMS, नई दिल्ली में मुलाक़ात की व उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली।
मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) October 14, 2021
दूसरी लहर में कोरोना से हुए थे संक्रमित
आपको बता दें कि डा. नीतीश नायक के मार्गदर्शन के चलते डाक्टरों की एक टीम मनमोहन सिंह के इलाज में लगी हुयी है। उन्हें दो दिन पहले ही बुखार आ गया था और एम्स ले जाने से पहले वह काफी ज्यादा कमजोरी महसूस कर रहे थे।वहीँ अगर एम्स के सूत्र की बात करे तो उन्हें गर्दन में दर्द की भी शिकायत हुयी थी।
अप्रैल में जब कोरोना महामारी की दूसरी लहर अपने उफान पर थी तब मनमोहन सिंह कोरोना से संक्रमित हुए थे। इस दौरान वह एम्स में भर्ती किये गए थे। चार मार्च और तीन अप्रैल को उन्होंने कोरोना वैक्सीन के टीके की खुराक ली थीं।