कुल चार साल पहले यानी के आज ही के दिन इंडियन टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना तीसरा और दोहरा शतक बनाया था। बता दे रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर 2017 को पंजाब के मोहाली में आयोजित होने वाले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 208 रन अपने नाम किये थे। इसी के साथ रोहित शर्मा ने अपने ही वर्ल्ड रिकार्ड को और भी ज्यादा मजबूत कर लिया था, क्योंकि रोहित शर्मा ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज बन गए है , जिन्होंने अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक से अधिक दोहरे शतक लगा दिए हैं।
आपको बता दे दाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज रोहित शर्मा इस मैच में इंडियन टीम के कप्तान थे और एक कप्तान के रूप पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ये दूसरी सबसे बड़ी पारी कहलाई थी । उनसे पहले भी वीरेंद्र सहवाग ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना दोहरा शतक लगाया था, जब उन्होंन 219 रन की पारी को खेला था। रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ एक कप्तान के रूप में 13 चौके और 12 छक्के जड़ दिए थे नाबाद 208 रन बना लिए थे।इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट गवाकर 392 रन अपने नाम कर लिए थे।
आपको बता दे 393 रनों का दमदार जवाब देने के लिए श्रीलंका की टीम ने कुल 50 ओवर खेल लेने के बाद भी 8 ओवर में सिर्फ 251 रन ही बनाए थे और इसके बाद 141 रनों से ये मुकाबला काफी बुरी तरह से हार गई थी। वही इस तीन मैचों की सीरीज के लिए विराट कोहली वहां पर मौजूद नहीं थे, क्योंकि उन्होंने 11 दिसंबर 2017 को बालीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ शादी करी थी। इस तरह का माहौल होने के बाद भी रोहित शर्मा इस पूरी सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान थे और भारतीय टीम के पहला मैच बुरी तरह से हार जाने के बावजूद भी उसने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली थी।