खूबसूरत लंबे और स्मूथ बालों की तम्मना हर इनसान को रहती है। बालों की खूबसूरती को बनाये रखने के लिए महिलाएं अलग-अलग तरह के शैंपू, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स और तेल का यूज करती हैं, जो आपके बालों की गुणवत्ता में सुधार करने का काम कर सकती है। कई बार इन सभी प्रोडक्ट्स का आपके बालों पर साइड इफेक्ट भी देखने को मिलता है।
जैसा की आप जानते है कि बढ़ता हुआ पॉल्यूशन, गलत खान-पान और कैमिकल प्रोडक्ट का अधिक यूज करने से आपके बालों में नेचुरल केराटिन खत्म होने लग जाता है जिस वजह से बाल रूखे और बेजान दिखने लग जाते हैं। बालों में कैराटिन को बढ़ाने के लिए पार्लर में कैराटिन ट्रीटमेंट भी कराया जाता है। कैराटिन ट्रीटमेंट कराने की वजह से बाल हेल्दी, सिल्की और शाइनी दिखाई देते हैं, लेकिन इस पूरे ट्रीटमेंट का असर सिर्फ 6-9 महीनों तक ही बालों पर दिखाई देता है उसके बाद आपके बाल फिर से रूखे और बेजान हो जाते हैं।
अगर आप भी अपने रूखे बालों में कैराटिन ट्रीटमेंट कराना चाहती हैं तो कैमिकल फ्री नुस्खों को जरुर अपनाइये। स्मूद और खुबसूरत बालों के लिए आप घर में ही कैराटिन मास्क का यूज कर सकते है । इस ख़ास तरह के मास्क को बनाने के लिए आपको कुछ इनग्रेडिएंट्स की जरूरत होती है जिनका यूज करके आप अपने बालों को शाइनी, स्मूथ और सिल्की बना सकते है।
कैराटिन मास्क को बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- एक कटोरी उबले हुए चावल
- आधा कटोरी नारियल का दूध
- 2 चम्मच ऑलिव ऑयल यानी जैतून का तेल
बालों में ऐसे लगाएं हेयर मास्क:
बालों में हेयर मास्क लगाने के लिए आपको इस जरूरी स्टेप को फॉलो करना पड़ता है|
- बालों के लिए कैराटिन मास्क बनाने के लिए आप एक कटोरी में उबले हुए चावल, नारियल का दूध और ऑलिव ऑयल को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इन सभी चीज़ों को अच्छे से मिक्सी में डालकर पीस लें और एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। अगर आप इस पेस्ट को ज्यादा गाढ़ा बना लेते है तो उसमें थोड़ा सा नारियल का दूध डाल दें।
- इस तैयार हुए पेस्ट को पहले अपनी स्कैल्प पर लगा लें और फिर जड़ों से ऊपर तक ऐसे ही लगाकर छोड़ दें। ध्यान रखे की इस पेस्ट को लगाकर आपको बालों को बांधना नहीं है।
- इस पेस्ट को आपको बालों पर आधा घंटे तक लगाएं रहना है और फिर बालों को धो लें । बालों के सूख जानेहलके हाथ से कंघी करें आपको अपने बालों में फर्क साफ-साफ़ नजर आएगा।
- इस हेयर मास्क को आप सप्ताह में एक बार ही लगाए|