छोटी सी जमा राशि से भी क्या आपको बड़ा रिटर्न मिल सकता है? जी हाँ बिलकुल ऐसा हो सकता है|आज कल मार्केट में कई सारी ऐसी योजनाएं हैं, ऐसे में एक सही योजना को चुनना काफी ज्यादा मुश्किल होता है।
बता दे सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली ये योजनाएं आम तौर पर ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करती है| वहीँ भारतीय डाक के द्वारा चलायी जाने वाली (post office scheme) बचत योजनाएं भी लोगों को काफी लुभावनी लगती हैं। भारतीय डाक के द्वारा शुरू होने वाली एक योजना है| डाकघर रेकरिंग डिपॉजिट जमा खाता। इस पूरी योजना में आपको ब्याज दर कुल तीन महीने के हिसाब से इकट्टा की जाती है, इसकी ख़ास बात ये है कि यह पर आपको आपके बच्चे के नाम पर खाता खोलने की स्वतंत्रता मिल जाती है, जिससे उन्हें एक सुरक्षित और सिक्योर वित्तीय भविष्य की गारंटी मिल सकती है ।
यहाँ पर एक ग्राहक को अपने बच्चे के ही नाम पर खाता खुलवाने के लिए उन्हें खुद को कानूनी अभिभावक की तरह लिस्टेड होना होगा। बता दे इस योजना की परिपक्वता अवधि पूरे 5 साल है।
इस योजना पर क्या मिल सकती आय:
बता दे माता-पिता अपने बच्चे के लिए आरडी खता खुलवाने के लिए वे हर दिन 70 रुपये जमा करते हैं, जिससे 2,100 रुपये प्रति महीने जमा हो जाते हैं। वहीँ मैच्योरिटी होने पर यानी पूरे 5 साल के ख़त्म होने पर माता-पिता के खाते में 1,26,000 रुपये आ जाएँगे। इसी के साथ ब्याज दर को भी इसमें जोड़ा जाता है, जो की तिमाही चक्रवृद्धि होती है। ये अप्रैल साल 2020 से आर डी खाताधारक को 5.8 प्रतिशत की ब्याज दर दी जाएगी । इससे 5 साल पूरे होने पर ब्याज 20,000 रुपये हो जाएगा। इस तरह से ग्राहक के आरडी खाते में राशि 1,46,000 हो जाएगी ।
पात्रता: इस योजना में किसी भी भारतीय नागरिक की आयु 3 वयस्कों का सिंगल या फिर संयुक्त रूप खाता खोलने की परमिशन देता है। वही अभिभावक अवयस्क की तरफ से भी इस खाते को खोल सकता है। 10 साल से ऊपर का बच्चा भी अपना खाता खुलवा सकता है।
क्या है सीमा: एक वेबसाइट के मुताबिक मासिक जमा के लिए न्यूनतम राशि सिर्फ 100 रुपये है, जिसकी कोई भी और ऊपरी सीमा नहीं है। ये post office scheme काफी ज्यादा फायदेमंद है|