चेहरे की खूबसूरती में चार चाँद लगाने के लिए महिलाएं खूब महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट से लेकर सभी तरह के घरेलू तरीकों का यूज करती है| जिससे उनकी स्किन ग्लोइंग, चमकदार और बेदाग दिखाई दे । शायद आप इस बात से अनजान हो कि स्किन की चमक और खूबसूरती को बढ़ाने में रेड वाइन काफी ज्यादा असरदार साबित होती है। एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर रेड वाइन फ्री रैडिकल से बचाने में भी काफी ज्यादा सहायता करती है।अगर आप अपनी स्किन में रेड वाइन का यूज करते है तो स्किन जवान और खूबसूरत दिखाई देती है।
आपको बता दे रेड वाइन आपकी उम्र को कम करने का काम करती है। अगर आपके चेहरे पर काफी ज्यादा मुहांसे है तो उसका भी इलाज करती है। ये आपके चेहरे से टैनिग को दूर करके चेहरे में निखार लाने का काम करती है| अगर आप भी अपनी स्किन में नैचुरल ग्लो पाना चाहते है तो रेड वाइन का यूज करें। इसके लिए आपको किसी भी पार्लर जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही रेड वाइन का यूज करके स्किन में निखार ला सकती है। तो आइए जानते हैं कि रेड वाइन का यूज कैसे करें।
ड्राई स्किन के लिए करें ऐसे रेड वाइन का यूज :
अगर आपकी स्किन काफी ज्यादा रूखी और बेजान है तो इसके लिए आप रेड वाइन का यूज कर सकते है| अपने हाथों में थोड़ी सी रेड वाइन लें और उससे अपने चेहरे की धीरे-धीरे मसाज कर लें और कुछ देर बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें। इसके बाद अपने चेहरे को कॉटन से सुखा कर उसपर मॉइस्चराइजर क्रीम लगा लें इससे जल्द ही ड्राईनेस दूर होगी।
अंगूर के छिलकों के साथ करें रेड वाइन का यूज :
आप चाहे तो रेड वाइन का यूज अंगूर के छिलकों के साथ मैश करके भी कर सकते है , इसको आपको स्क्रब की तरह यूज करना होगा । इससे आपकी डेड स्किन साफ हो जाएगी।
रेडवाइन से करें अपने चेहरे की मसाज :
चेहरे की मसाज के लिए 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल ले| अब इसमें 1 चम्मच रेड वाइन और अपनी पसंद के एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें भी मिला लें । इस पूरे मिश्रण को अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लें और फिर 5-10 मिनट के लिए हल्के हाथों से इसकी मसाज करें आपके चेहरे पर निखार साफ़ दिखाई देगा ।