विपक्ष की पार्टी कांग्रेस अपने बजट सत्र 2022 के समय मोदी सरकार को अपने निशाने पर लेने की तैयारी में जुट गयी है। इसी सिलसिले को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की पूर्ण रूप से अध्यक्षता में कांग्रेस संसदीय सभी रणनीति समूह की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया जा रहा है।
आपको बता दे सूत्रों के मुताबिक , इस बैठक में यह अहम फैसला लिया गया है कि कांग्रेस पार्टी कोरोना वायरस संक्रमण से सभी पीड़ितों को राहत के पैकेज, एयर इंडिया का विनिवेश, महंगाई, चीन के साथ होने वाले सीमा विवाद और किसानों की सभी चिंताओं जैसे सभी मुद्दों को आने वाले बजट सत्र के दौरान उठाने वाली है। इस बैठक में ये भी तय किया गया है कि कांग्रेस इन सभी मुद्दों पर एक समान विचारधारा वाले सभी दलों के साथ मिलकर फैसला करेगी। इस पूरे निर्णय का सोनिया गांधी ने पूर्ण रूप से समर्थन किया था।
ये नेता हुए बैठक में शामिल
आपको बता दे कांग्रेस के संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी की इस अध्यक्षता में होने वाली बैठक में एके एंटनी, केसी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, के सुरेश, जयराम रमेश, मनिकम टैगोर और मनीष तिवारी ने हिस्सा लिया था। इन सभी लोगों ने इस बैठक में भाग लिया और अहम मुद्दों को लेकर जैसे बजट सत्र 2022 से सम्बंधित अपनी बात खुलकर सामने रखी |
1 फरवरी को पेश होगा साल का बजट सत्र
आपको बता दें कि देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द 31 जनवरी को दोनों ही सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने वाले है । वहीँ 1 फरवरी को केंद्रीय बजट को पेश करने का अहम काम किया जाएगा। इस पूरे बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से शुरू कर दिया जाएगा जो की 11 फरवरी तक चलेगा। इस बजट सत्र का दूसरा भाग 14 मार्च से शुरू होकर 8 अप्रैल तक चलने वाला है।