त्वचा की सुन्दरता को बरकरार रखने के लिए हम न जाने क्या-क्या करते है| अक्सर हम यही सोचते है और कनफ्यूज रहते है कि त्वचा को नैरिश और निखरी हुयी बनाने के लिए क्या-क्या चीज़े जरूरी है| जब भी नेचुरल चीज़ों की बात की जाती है तो हमारे दिमाग में टमाटर, खीरा, आलू, पपीता, नींबू का रस आदि नाम आते है| लेकिन कुछ लोगो को इनसे भी कोई फायदा नहीं होता है| आज हम आपको कुछ अनोखे और अलग फेस पैक में बारे में बताने जा रहे है, जिनसे आपके चेहरे की रंगत दुगनी हो जाएगी| आइये जानते है Face Pack For Beautiful Skin
1. केला- दही का पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए आधा पका हुआ केला ले और उसमे 3 बड़े चम्मच दही को एक साथ मिला दे। अब इसमें कुछ बूंदें शहद की भी मिला दे । इस पैक को लगने से पहले चेहरे को अच्छी तरफ से फेसवॉश कर लें और फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। थोड़े टाइम के लिए इसे हल्का सूखने दें और उसके बाद फिर इसे धोएं। कुछ ही दिनों में आपको अपने फेस में निखार दिखाई देगा|
2. दही-अखरोट का पैक
इस ख़ास फेस को बनाने के लिए जौ का आटा, अखरोट का पाउडर(चूरा), शहद और दही को अच्छी तरह से मिलाकर उसका पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाएं रखें बाद में ठंड़े पानी से फेस धो लें।
3. दही-फ्रूट्स का पैक
इसको बनाने के लिए दही और पपीते का गूदा अच्छी तरह से मैश कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे के साथ-साथ अपनी गर्दन पर भी लगा लें और 15-20 मिनट के बाद अपना चेहरा नार्मल पानी से धो लें।
4. प्रोटीन पैक
प्रोटीन पैक बनाने के लिए दही में मूंग या फिर मसूर दाल का पाउडर मिलाकर उसका पेस्ट तैयार कर ले। अब इसको अपने चेहरे पर लगाकर इसे ऐसे ही सूखने दें। इस पैक को लगाने से आपकी चेहरे की रंगत काफी ज्यादा बढ़ जाती है|
ये है कुछ Face Pack For Beautiful Skin. इनमे से किसी भी पैक को ट्राई करने से पहले पैच टेस्ट जरुर करें|