बाक्सिंग, शूटिंग, कराटे, साइक्लिंग के साथ-साथ क्रिकेट में भी करनाल के खिलाड़ी अपना नाम रोशन करते जा रहे है । बता दे तरावड़ी के तेज और शानदार गेंदबाज नवदीप सैनी ने इंडिया की टीम में अपना स्थान बना लिया है और अपने शहर का नाम और भी ऊँचा कर दिया है| इस तेज गेंदबाज लखविंदर का नाम अब सभी के सामने आ गया है। क्रिकेट अकादमी आफ नरवाल के बेहतरीन खिलाड़ी लखविंदर सिंह मैहला का गौतम गम्भीर के कड़े प्रयासों से लखनऊ आइपीएल की क्रिकेट टीम के ट्रायल के मैचों के लिए चुनाव हो गया है।
चयन को लेकर है काफी उत्साहित
आपको बता दे कुरुक्षेत्र के गांव खानपुर रोडान में रहने वाले लखविंदर मैहला एक बायें हाथ के तेज और दमदार गेंदबाज हैं| निशान पब्लिक स्कूल करनाल में स्थित क्रिकेट अकादमी आफ नरवाल में मशहूर क्रिकेटर सुमित नरवाल की निगरानी में प्रैक्टिस कर रहे है।लखविंदर मैहला ने इस पर बताया है कि उनकी इस कामयाबी का पूरा श्रेय सुमित नरवाल को ही जाता है जिनकी वजह अज वो यहाँ है| वह अपनी इस उपलब्धि की वजह से काफी ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं| सुमित नरवाल के मुताबिक उनके पहले क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी शुभम शर्मा भी आइपीएल दिल्ली की क्रिकेट टीम के ट्रायल के लिए चुने जा चुके है|
बता दे करनाल के सुमित नरवाल गांव चिड़ाव के निवासी हैं और वो साल 2010 से साल 2015-16 तक के आईपीएल मैच को भी खेल चुके हैं। वे आईपीएल में राजस्थान रायल्स की टीम और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की तरफ से खेले है। उन्होंने इस आइपीएल मैच में एक आल राउंडर शानदार प्रदर्शन दिखाकर सबका दिल जीत लिया था और इसके साथ ही उन्होंने इंडिया ए में इंडिया की ओर से एक बेस्ट आलराउंडर का भी खिताब अपने नाम किया| सुमित की माने तो ये सब एक प्रदेश की सरकार के बेहतर खेल नीति की वजह से ही संभव हो पाया है|