बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनोट अब ओटीटी प्लेटफार्म और रिएलिटी शोज में नज़र आने वाली है। ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर एक नया Reality Show ‘Lock Up’ आने वाला है, जिसे निर्माण एकता कपूर ने किया हो और इसकी होस्ट कंगना रनोट हैं। हालांकि, ये शो दूसरे शोज से थोडा अलग होने वाला है। इस शो का काफी ज्यादा जोर-शोर से प्रमोशन भी हो रहा है और इसी क्रम में गुरुवार को इसका फर्स्ट लुक लांच हुआ है, जिसमें कंगना हमेशा की तरह अपने खास अंदाज में दिखाई दे आ रही है।
अगर Reality Show ‘Lock Up’ की बात करे तो ये एक जेल पर आधारित होने वाली है, जिसमें कुछ सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स को बंद किया जाएगा। उन्हें अपनी बेसिक सुविधाओं के लिए कुछ संघर्ष भी करना होगा। उस पर इस शो की होस्ट कंगना रनोट के सितम भी इसमें शामिल होंगे| इस शो के फर्स्ट लुक पोस्टर में भी कंगना के इरादे साफ दिखाई दे रहे है। जेल वाले बैकग्राउंड में एक चमकीली ड्रेस पहने खड़ीं कंगना अपने कदमों में कैदी को झुकाए नज़र आ रही हैं। साथ ही उनके हाथ में हथकड़ी भी है। कंगना का कहना है कि इस जेल में अत्याचारी का खेल होने वाला है। ये शो 27 फरवरी से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा जो की बिलकुल फ्री है और दर्शक इस शो का 24 घंटे और सातों दिन लुफ्त उठा सकते हैं।
ये सेलिब्रिटीज हो सकते है शामिल
बता दे एक जानकारी के अनुसार , इस शो में 16 विवादित सेलेब्रिटीज हिस्सा लेने वाले है, जिन्हें 72 दिनों के लिए कैद रखा जाएगा। अभी तक शो के सेलेब्रिटीज के नामों की पुष्टि नहीं हो पाई है, मगर अलग-अलग रिपोर्टों में कुछ नाम सामने आए है जो है, पूनम पांडेय, ओम स्वामी, वीर दास, उर्फी जावेद, श्वेता तिवारी, शहनाज गिल, दिव्यांका त्रिपाठी, हिना खान, सुष्मिता सेन के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल तक आदि| हालांकि, इसके बाद वीर दास ने ये साफ कर दिया है कि वो इस शो में नहीं होंगे| अब देखना दिलचस्प होगा की इनमे से कौन से सेलिब्रिटी इस शो में नज़र आएँगे|





Recent Comments