देश की सबसे शानदार ट्रेन तेजस एक्सप्रेस बहुत जल्द ही पर्यटन जगहों को जाने के लिए तैयार है । आपको बता दे तेजस एक्सप्रेस से नयी दिल्ली के रास्ते हिमाचल प्रदेश की ओर जाने की तैयारी है। इस ट्रेन से वीकेंड के दिनों पर पर्यटकों को हिमाचल प्रदेश की वादियों का लुफ्त कराने का सुनहरा मौका इंडियन रेलवे खानपान के द्वारा तैयार करा गया है । जिसकी पूर्ण रूप से स्वीकृति के लिए नई दिल्ली स्थित आइआरसीटीसी मुख्यालय में भेज दिया गया है।
आपको बता दे आइआरसीटीसी की तेजस एक्सप्रेस का लखनऊ शहर से लेकर नई दिल्ली के बीच हफ्ते में चार दिन चलेगा। लखनऊ से हवाई यात्रा से चंडीगढ़ और फिर वहां से रोड के रास्ते से बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला घूमने जाते हैं। ऐसे में बहुत बार फ्लाइट का किराया महंगा हो जाता है| उसी के साथ होटल मिलने में भी काफी ज्यादा दिक्कत होती है| इसमें टैक्सी का भी बहुत खर्च देना पड़ता है। आइआरसीटीसी ने विमानों की तरह इस ट्रेन में भी होस्टेस वाली ख़ास लुभाने वाली तैयारी की जा रही है। पर्यटक को शुक्रवार के दिन लखनऊ से नई दिल्ली की तेजस एक्सप्रेस से लेकर जाया जाएगा। वहीँ दिल्ली से उन सभी यात्रियों के लिए आइआरसीटीसी कार और एसी वाली मिनी बस की पूर्ण रूप से व्यवस्था की जा रही है। उसके बाद से चंडीगढ़ के रास्ते होते हुए शिमला पहुंचकर सभी पर्यटकों को थ्री स्टार होटल में ठहरने और पूरे खानपान की सुविधा आइआरसीटीसी उपलब्ध कराया जाएगा।
बता दे सोमवार को इन सभी पर्यटकों की नई दिल्ली तक और फिर वहां से तेजस एक्सप्रेस से वापसी करते हुए लखनऊ आएगी। इस यात्रा के पैकेज की बात करे तो इसकी लागत और उसके प्रोग्राम पर आइआरसीटीसी मुख्यालय की तरफ से परमिशन मिलनी बाकी है। ये ट्रेन काफी ज्यादा शानदार है| इससे आपका सफ़र और भी ज्यादा लुभावना है|