झारखंड के धनबाद जिले के कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन की सुविधा प्रदान करने के नाम पर घूस लेने का धंदा किया जा रहा है। बस इतना ही नहीं जो मरीज पैसा नहीं दे पा रहे है , उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया कर दिया जा रहा है। जो वहीँ अपनी सहजता से स्वास्थ्यकर्मियों को पैसा दे पा रहे ही , उन्हें तुरंत ही होम आइसोलेशन के लिए उनके घर भेज दिया जा रहा है।
पैसे नहीं देने पर दी जा रही है धमकी
आपको बता दे कुमारधुबी से आने वाले कोरोना संक्रमित विजय राय ने ये बताया है कि उनसे पैसे मांगे गए है। और उनके पैसे ना देने पर सह कर्मियों ने उनको धमकी दी है कि किसी भी वजह में उनको होम आइसोलेशन के लिए नहीं भेज सकते है। इसीलिए उन्होंने इसकी शिकायत हॉस्पिटल के प्रबंधन से की है।
पाजिटिव-निगेटिव रिपोर्ट में रियात
आपको बता दे जमशेदपुर के 35 वर्ष के युवक से पैसे की भी मांग करी गयी है। युवक ने ये भी बताया है कि कर्मचारी से पैसे के लिए भी बात की है, साथ ही कुछ कम करने को भी कहा गया है। उसने ये भी बताया है कि मेरी एक रिपोर्ट पाजिटिव और एक रिपोर्ट निगेटिव आई है। सभी से रुपये मांगे जा रहे हैं। होम आइसोलेशन के नाम पर भी सीधे पैसो कि मांग की जा रही है।
मरीजों ने एक वीडियो किया वायरल
बता दे घूस लेने कि बात का विरोध कर कुछ मरीजों ने एक वीडियो भी बना लिया है। साथ ही अपनी आपबीती भी सुनाई है। सभी संक्रमितों ने ये भी बताया है कि होम आइसोलेशन के लिए जो भी पैसे नहीं दे रहा है, उन्हें कर्मचारी काफी ज्यादा परेशान कर रहे है| मामला अब काफी ज्यादा गंभीर हो गया है। अगर सच में ऐसा कुछ हो रहा है, तो जांच करके दोषी कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । हॉस्पिटल में प्रबंधन से बातचीत की जा रही है