इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ही जेम्स एंडरसन और इंडियन कप्तान विराट कोहली की आपस में टक्कर की हो रही थी। अगर देखा जाए तो अब तक इंग्लिश तेज गेंदबाज का ही पलड़ा भारी दिख रहा हैं और होने वाले चौथे टेस्ट में फैंस इन दोनों के बीच होने वाली मैदान जंग शायद न देख पाएं। खबर की माने तो वर्कलोड के कारण इंग्लैंड अगले मैच में एंडरसन को आराम देने की सलाह दे सकता है।
आपको बता दे इस बात की कोई भी गारंटी नहीं है कि इंडियन कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच चौथे टेस्ट में आमना-सामना होगा, क्योंकि मेजबान टीम एंडरसन को आने वाले मैच के लिए आराम करने को कह सकती है। तीन हफ्ते के दौरान तीन टेस्ट मैच हो जाने के बाद दोनों टीमों के गेंदबाजों को रोटेट करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
बता दे इंग्लैंड के मेंन कोच क्रिस सिल्वरवुड ने एंडरसन और ओली राबिनसन के कार्य के लोड पर कहा, ‘मैं इन्हें ब्रेक बिलकुल भी नहीं देना चाहता। हमारे सामने काफी क्रिकेट बाकी है। टेस्ट अब और भी ज्यादा तेज हो रहे हैं और इनके लगातार होने से काफी मुश्किल हो रही है। ये सभी खिलाड़ी अपना सब कुछ दे रहे हैं। हर एक दिन जब हम मैदान से बाहर जाते हैं तो हम ये सोचते हैं कि इनके लिए कुछ तो करें, लेकिन मैं अभी फिलहाल कोई भी फैसला नहीं ले पा रहा हूं।’
बता दे एंडरसन ने हालांकि ये बात स्पष्ट की थी कि वह टेस्ट सीरीज के हर मैच को खेलना चाहते हैं, लेकिन कार्यभार के प्रबंधन को मद्देनज़र रखते हुए इंग्लैंड एंडरसन को आराम दे सकता है। वहीं सिल्वरवुड ने इस बात को माना है कि एंडरसन को चौथे टेस्ट से बाहर रखने के लिए तैयार करना काफी ज्यादा कठिन होगा। एंडरसन ने इस सीरीज के दौरान विराट को सबसे अधिक(10 बार) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आउट करने वाले न्यूजीलैंड के गेंदबाज टीम साउथी की बराबरी कर ली है। वहीं अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो 7वीं बार आउट कर आस्ट्रेलिया के नाथन की बराबरी कर ली है ।