आइपीएल IPL auction 2022 की मेगा आक्शन नीलामी अब खत्म हो गयी है| ये नीलामी जहां कई सारे खिलाड़ियों के लिए खुशियां लेके आई तो वहीं कुछ खिलाड़ियों को इससे मायूसी हासिल हुई। बता दे इस नीलामी में कई सारे ऐसे इंडियन क्रिकेटर्स भी थे रहे जिन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा है और अब उनका आइपीएल करियर यही पर खत्म होता हुआ दिखाई दे रहा है| इनमें इंडियन क्रिकेटर्स में सुरेश रैना, ईशांत शर्मा, पीयूष चावला और अमित मिश्रा का नाम शामिल हैं। इस पूरी नीलामी के पहले राउंड में इन सभी खिलाड़ियों का नाम तो आया लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने इन्हें खरीदा नहीं , वहीँ दूसरे राउंड तक आते आते किसी ने इनका नाम तक नहीं लिया गया।
ये खिलाड़ी नहीं होंगे भारतीय टीम का हिस्सा
बात करे IPL auction 2022 कि तो सुरेश रैना, पीयूष चावला और अमित मिश्रा अब इंडियन टीम का भाग नहीं रहे है| वहीं ईशांत शर्मा टेस्ट मैच में खेल रहे थे, लेकिन अब उनका टेस्ट क्रिकेट का मामला भी कुछ ठीक चलता हुआ नहीं दिख रहा है। ऐसा भी लग रहा है कि इन्हें ना खरीदने के पीछे का कारण बड़ी उम्र है| या ऐसा भी हो सकता है कि पिछले सीजन में इन सभी खिलाड़ियों ने अपनी फ्रेंचाइजियों के लिए कुछ खास प्रदर्शन न किया हो|
इन खिलाड़ियो को टीम में न लिए जाने का कारण चोटिल वगैरह होना भी हो सकता है , लेकिन एक तरह से ये ठीक भी है क्यूंकि ज्यादा समय के लिए ये टीम में अपनी बढ़ती उम्र के कारण अच्छे से नही खेल पाएँगे। इन चारों खिलाड़ियों का IPL करियर खत्म होता हुआ ही दिखाई दे रहा है। खिलाडियों की बात करे तो रैना ने IPL के 205 मैच खेले है| जिसमे उन्होंने 5528 रन अपने नाम किये थे। वहीं अगर अमित मिश्रा की बात करें तो उन्होंने कुल 154 मैच खेले| जिसमे उन्होंने 166 विकेट अपने नाम किये। वहीँ पीयूष चावला ने 165 मैचों खेले जिसमे उन्होंने 157 विकेट अपने हाथ लिए और इशांत शर्मा ने 93 मैचों में कुल 73 विकेट दर्ज किये।