गूगल एक बड़ा नाम है, जिसे शायद ही कोई न जनता हो| ये हमेशा ही अपने नए-नए फीचर्स से लोगो को लुभाते रहते है| इस समय गूगल आपको आपके सभी जरूरी दस्तावेजों की एक सॉफ्ट कॉपी बनाकर उसे गूगल ड्राइव में स्टोर करके रखने का आप्शन देता हैं, ये काफी सुरक्षित भी होता है| इसमें आपकी फाइल का लीक होना न के बराबर होता है| लेकिन कई बार ऐसा हो जाता है कि आप अपनी फाइल को स्टोर करने के चक्कर में जल्दबाजी कर देते है और आपसे गलत बटन दब जाता है, जिसके बाद आपकी जरूरी फाइल डिलीट हो जाती है। अगर आपके साथ भी कभी ऐसा तो जाता है बिलकुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ खास ट्रिक के बारे में बताएँगे, जिससे आप अपनी डिलीट फाइल को आसानी से रिस्टोर कर सकते है। Google Drive Feature काफी ज्यादा लुभवने होते है|
डिलीट फाइल को Google drive से ऐसे करें रिस्टोर
- डिलीट हुई फाइल को रिस्टोर करने के लिए सबसे पहले Google Drive की ऐप में जाएं|
- अब इसके बाद ट्रैश के ऑप्शन पर क्लिक करें|
- यहां आने पर आपको डिलीट फाइल मिल जाएगी|
- इन में आप उस फाइल को चुन लें, जिसे आप फिर से रिस्टोर करना चाह रहे हैं
- ऐसा करते ही आपकी डिलीट फाइल रिस्टोर हो जाएगी|
- गूगल ड्राइव से डिलीट होने वाली फाइल ट्रैश के फोल्डर में 30 दिन तक सेव रहेगी। इसीलिए केवल 30 दिन के अंदर ही फाइल को रिकवर कर सकते है ।
Google Drive Feature
Google Drive Feature की बात करें तो गूगल ड्राइव के कई अलग-अलग फीचर्स होते है। इसमें एक खास फीचर होता है जिससे आप जरूरी डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी को PDF से Docs में बदल सकते है| इस गूगल ड्राइव में सर्च वाले फिल्टर का सपोर्ट मौजूद है। इसकी मदद से आप किसी भी फाइल के फॉर्मेट को , ऑनर और डेट से आसानी से ढूंड सकते है।