एलपीजी सिलेंडर के फिर से दाम बढ़ गए है। बता दे तेल कंपनियों ने फिर से एक बार रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है। इस बार भी 25 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हो गयी है। अब दिल्ली में नॉन सुब्सिडी सिलिंडर का दाम 859.50 रुपए प्रति सिलेंडर से बढ़कर 884.50 रुपए पहुँच गया है। इसकी नई कीमतें 1 सितंबर से लागू हो रही हैं। इससे पहले भी तेल कंपनियों ने 17 अगस्त 2021 को इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी।
एलपीजी कमर्शियल गैस का रेट
बता दे तेल की कंपनियों ने व्यावसायिक गैस सिलेंडर के भी दाम बढ़ा दिए है। इसके दाम अब बढ़कर 1693 रुपए प्रति सिलेंडर पहुँच गए हैं। इससे पहले दिल्ली में इस सिलेंडर का रेट 1618 रुपए था। 17 अगस्त को सिलेंडर रेट में बढोत्तरी हुई थी । इससे अलग-अलग स्थानों पर कमर्शियल सिलेंडर 70 रुपये तक महंगा हुआ था। हालांकि उस समय बिहार के कमर्शियल सिलेंडर में 5 रुपए तक की गिरावट आई थी । वहां इसकी कीमत 1836 रुपए हो गयी थी । लेकिन गोरखपुर में दाम बढ़कर अब 1765 रुपये पहुँच गए थे ।
1 साल में 6 बार बढ़ चुके है दाम
आपको बता दे कि नॉन सब्सिडी गैस सिलिंडर की कीमत में बीते 1 साल में कुल 6 बार इजाफा हुआ है। वहीं पिछले सात वर्षो में दोगुनी से जभी अधिक हो गई है। एक मार्च 2014 को घरेलू गैस का खुदरा बिकने वाला मूल्य 410.5 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) में था। 1 अगस्त 2020 को इसका रेट 619 रुपए तक पहुँच गया था। दिसंबर 2020 में इसके दाम 100 रुपए तक और बढ़ गए थे ।
जनवरी में एलपीजी सिलेंडर का दाम हुआ 694 रुपये
बता दे वहीं जून के महीने में तेल कंपनी ने कमर्शियल सिलेंडर के रेट में 122 रुपए की कटौती कर दी थी । इससे 19 किलो का सिलिंडर 1473.50 रुपए में मिल रहा था। दिल्ली में इस साल जनवरी में एलपीजी सिलेंडर का दाम 694 रुपये पहुँच गया था|