पाकिस्तान में शुक्रवार को मिली एक जानकारी से पता चला कि साल 2020 में कोरोना महामारी(corona virus) की शुरुआत के बाद से अब देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए है| एक रिपोर्ट ने नेशनल कमांड एंड आपरेशन सेंटर्स के आंकड़ों के हिसाब से ये बताया है कि ओमिक्रोन वैरिएंट के फैलाव के बाद से देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा दिखाई दे रहा है। बीते 24 घंटों में पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के 8 हजार 183 मामले सामने आए हैं। वहीँ पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है।
मौत के आंकड़े
आपको बता दे इस बीच पाकिस्तान में 6 अक्टूबर साल 2021 के बाद से बीते 24 घंटों में मौत का आंकड़ा काफी ज्यादा बढ़ा है। गुरुवार के दिन देश में 24 लोगों ने कोरोना संक्रमण(corona virus) की वजह से अपनी जान गवां दी है । इससे पहले 6 अक्टूबर साल 2021 को 39 लोगों ने कोरोन वायरस के चलते । आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पूरे देश भर में 68 हजार 624 कोरोना टेस्ट किए जा चुके है । इनमें से 8 हजार 183 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाई गयी है । इससे अब तक पूरे देश में कुल मामलों का आंकड़ा 14 लाख 2 हजार 70 हो गया है। इन नए मामलों के सामने आ जाने के बाद से देश का वर्तमान कोरोना सकारात्मकता की दर बढ़कर अब 11.92 प्रतिशत पहुँच गयी है| जबकि एक्टिव मामलों की संख्या अब 98 हजार 221 तक पहुँच गए है।
ऐसा गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार के दिन पाकिस्तान में 7 हजार 539 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किये गए है| बीते कुछ दिनों के दौरान कोरोना के मामलों की संख्या में थोड़ी गिरावट के बावजूद भी लगातार नौवें दिन भी देश में कोरोना संक्रमण का सकारात्मक रेट अभी भी 10 % से ज्यादा है। अगर इसी तरह से कोरोना वायरस के मामले बढ़ते गए तो ये एक बार फिर से देश के लिए घातक हो सकता है|
Recent Comments