उत्तराखंड में बीजेपी सरकार ने अपने चुनाव अभियान के लिए तैयारी शुरू कर दी है। आपको बता दे विधानसभा चुनाव 2022 के चलते देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्चुअल रैलियों के सभी कार्यक्रम निर्धारित कर दिए गए है। वहीँ वह आज के दिन यानि 7 फ़रवरी हरिद्वार, 8 फरवरी को नैनीताल, 9 फरवरी को टिहरी, 10 फरवरी के दिन अल्मोड़ा और 11 फरवरी के दिन पौड़ी में संसदीय सीट के लिए आगामी विधानसभा के सभी क्षेत्रों की जनता को संबोधित करने वाले है।
आपको बता दे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा सरकार ने रविवार के दिन से अपना पूरा जोर लगाना शुरू कर दिया है। इस पूरे क्रम में पार्टी के सभी प्रचारकों के कार्यक्रम को अब पूरी तरह से फाइनल कर दिया गया है। भाजपा सरकार के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान की माने तो 7 फरवरी के दिन से ही संसदीय सीटवार के होने वाली प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के द्वारा वर्चुअल रैलियों के संबंधित सभी विधानसभा क्षेत्रों में इसके सीधे प्रसारण का बंदोबस्त किया जाता है। साथ ही इसके लिए हर एक विधानसभा वाले क्षेत्र में चार से पांच जगहों पर एक बड़ी स्क्रीन भी लगाने की व्यवस्था की जा रही है। हर एक जगह पर एक हजार लोग होंगे।
विधानसभा चुनाव 2022 में जेपी नड्डा के द्वारा होंगी तीन सभाएं
बता दे बेजीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर निकल गए है। आज के दिन वे तीन जगहों पर भाजपा के प्रत्याशियों की मदद से आयोजित की गयी सभाओं को संबोधित करने वाले है। इसके लिए वे सबसे पहले बागेश्वर में बाबा बागनाथ भगवान के दर्शन करने वाले है और फिर वह बागेश्वर में होने वाली जनसभा को संबोधित करेंगे । दोपहर में वो पिथौरागढ़ और शाम के समय को वे देहरादून कैंट में जाकर चुनावी सभाओं को संबोधित करने का कार्य करने वाले है। इसके बाद वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए निकल जाएँगे।