कुल सात चरणों वाले उत्तर प्रदेश(UP) विधानसभा चुनाव के तीन चरणों की वोटिंग खत्म हो चुकी है। बता दे 23 फ़रवरी यानी आज के दिन चौथे चरण के वोट डाले जा रहे है। चौथे चरण के पूरा होते ही अब पांचवे चरण की वोटिंग होगी| साथ ही पांचवे चरण के चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के नेता राहुल गांधी चुनावी मैदान में सामने आ गए है। इसके लिए सबसे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी और प्रयागराज में चुनावी रैलियां करने वाले है।
वहीँ अगर पार्टी सूत्रों ने की माने तो, वायनाड की सांसद 25 फरवरी के दिन को अमेठी और प्रयागराज में प्रचार करने के लिए तैयार है। दोनों ही जिलों में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होने वाला है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनवरी महीने की शुरुआत से आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गोवा, उत्तराखंड, पंजाब और अब मणिपुर शहर में काफी ज्यादा आक्रामक प्रचार का तरीका अपनाया। कांग्रेस की सांसद ने चुनावों के ऐलान के बाद से सभी चुनावी रूप UP में एक भी रैली या फिर रोड-शो नहीं किये है।
कांग्रेस के कई सारे नेता पहले भी कर चुके है चुनाव प्रचार
आपको बता दे कांग्रेस पार्टी के महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान शहर के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पार्टी के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और नेता इमरान के साथ-साथ और भी वरिष्ठ नेताओं के साथ UP में प्रचार अभियान पर निकले पड़े हैं।
आपको बता दें कि रायबरेली शहर में चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी यानी आज के दिन हो रहा है। सभी मतदाताओं तक ठीक तरह से पहुंचने की कोशिश में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार के दिन एक वर्चुअल रैली करी थी। वहीँ राहुल गांधी ने साल 2004 से साल 2014 तक अमेठी की लोकसभा सीट अपने नाम कर ली थी तथा वह इसी सीट से साल 2019 का चुनाव नहीं जीत पाए थे।