देश में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों का जमकर विरोध हो रहा है। किसान काफी लंबे समय से इस कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं और केंद्र सरकार से इसे रद्द करने की मांग कर रहे हैं। पूरी दुनिया की नजर किसान आंदोलन पर बनी हुई है। कोरोना के भीषण दौर के बीच भी आंदोलन चलता रहा था। मौजूदा समय में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर गए हुए हैं। जहां वह अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधियों से मिल रहे हैं। जल्द ही वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से भी मिलने वाले हैं। इसी बीच किसान आंदोलन का केंद्र बन चुके भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अमेरिका में रहने वाले भारतीयों से किसान आंदोलन के समर्थन की अपील की है।
अमेरिकी भारतीयों से मांगा समर्थन
राकेश टिकैत ने एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा, ‘भारत के प्रधानमंत्री 25 सितंबर को न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। हम अमेरिका में रहने वाले सभी भारतीयों से अपील करते हैं कि वह अपने वाहनों पर ‘किसानों’ का झंडा लगाएं। इसके साथ ही सभी भारतीय ‘नो फार्मर नो फूड’ के बैनर भी लगाएं। इस तरह से सभी भारतीयों को किसानों के समर्थन में अपना विरोध दर्ज कराना चाहिए।‘
उन्होंने आगे कहा कि किसान आंदोलन को शुरु हुए 10 महीने बीत चुके हैं। किसान लगातार दिल्ली के बॉर्डरों पर डटे हुए हैं। टिकैत के अनुसार आंदोलन में अभी तक 700 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है लेकिन भारत सरकार बातचीत के लिए तैयार नहीं है।
अमेरिकी राष्ट्रपति से की अपील
राकेश टिकैत ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, ‘प्रिय @POTUS, हम भारतीय किसान मोदी सरकार द्वारा लाए गए 3 कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। पिछले 11 महीनों में विरोध प्रदर्शन में 700 किसानों की मौत हो चुकी है। हमें बचाने के लिए इन काले कानूनों को निरस्त किया जाना चाहिए। कृपया पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान हमारी चिंता पर ध्यान देने की बात कहें।‘