अभी अभीटेकभारत में लॉन्च होगा Samsung Galaxy S21 सीरीज Exynos 2100 प्रोसेसर के...

भारत में लॉन्च होगा Samsung Galaxy S21 सीरीज Exynos 2100 प्रोसेसर के साथ

सैमसंग अपनी नई Galaxy S21 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर रही है। इस आने वाले स्मार्टफोन सीरीज से जुड़ी कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे गैलेक्सी S21 सीरीज के प्रोसेसर की जानकारी मिली है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस सीरीज की लॉन्चिंग कीमत और फीचर को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु स्थित Samsung Opera House ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया  कि Samsung Galaxy S21 सीरीज की बिक्री भारत में 29 जनवरी 2021  से शुरू होगी। रिपोर्ट के मुताबिक एक बार फिर से गैलेक्सी एस21 सीरीज के डिवाइस में आने वाले प्रोसेसर का खुलासा हुआ  है। इसके मुताबिक  इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन Exynos 2100 प्रोसेसर के साथ आएंगे। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

दूसरी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग Galaxy S21 सीरीज के तहत Galaxy S21 5G, Galaxy S21+ 5G और Galaxy S21 Ultra 5G को भी लॉन्च करेगी। इस सभी स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी और इन्हें कई सारे कलर ऑप्शन के साथ बाजार में आएगा।

Galaxy S21 सीरीज की संभावित स्पेसिफिकेशन

सैमसंग की अपकमिंग Galaxy S21 सीरीज के बेस मॉडल की अगर बात करे तो इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा, जबकि Galaxy S21+ स्मार्टफोन 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ नज़र आएगा। इन दोनों स्मार्टफोन में Snapdragon 875 या फिर Exynos 2100 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ-साथ यूजर्स को दोनों हैंडसेट में शानदार ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।  इसकी बैटरी की बात करें तो कंपनी गैलेक्सी एस21 में 4,000mAh की दमदार बैटरी देगी और गैलेक्सी एस21 प्लस में 4,800mAh की बैटरी दी जाएगी।

Samsung Galaxy S20

Samsung ने इस साल फरवरी में Samsung Galaxy S20 स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया था।  इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Samsung Galaxy S20 में 6.2 इंच का Infinity-O Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया था और इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440×3200 है। इसका रेजोल्यूशन QHD+ है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 563ppi है। इस फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह HDR10+ सर्टिफाइड है। इस फोन में 7nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।

 

OUR NEWSLETTER

GET EXCLUSIVE FULL ACCESS TO PREMIUM CONTENT

GET NOTIFIED FOR EVERY CONTENT

Get unlimited access to our EXCLUSIVE Content and our archive of subscriber stories.

Latest news

latest videos

More article