गर्मियों का मौसम जल्द ही शुरू होने वाला है| इस मौसम में हर किसी को स्किन टैन की समस्या हो जाती है| खासतौर पर अगर आप लंबी छुट्टियों पर जा रहे है, तो वहां जाकर भी आपको टैन की प्रॉब्लम हो जाती है। अगर आप भी टैनिंग की समस्या से परेशान है तो हम आपके लिए कुछ आसान से तरीके लाएं है जिनसे आप टैनिंग से जल्द निजात पा सकते हैं। आइये जानते है Skin Tan Removal Remedies
टमाटर का रस
टमाटर आपकी त्वचा के रंग को निखारने का काम करता है| टैनिंग को हटाने के लिए टमाटर एक बेस्ट आप्शन होता है। इसके लिए स्किन पर थोड़े देर टमाटर का रस लगाएं और फिर इसे अच्छे से धो लें। टमाटर भी एक Skin Tan Removal Remedies में से एक है|
आलू का रस
आलू का रस भी टैनिंग हटाने में कारगर साबित होता है| इसके लिए एक आलू को गिसकर उसका पूरा जूस निकाल लें। अब इस रस को अपनी टैनिंग वाली जगह पर अच्छी तरह से लगा लें। जब ये रस सूख जाए, तो इसे पानी से धो डाले। अब इसके बाद त्वचा पर कोई भी पसंदीदा मॉइश्चराइज़र लगा लें।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा भी हमारी स्किन के लिए काफी ज्यादा लाभकारी होता है| साथ ही ये आपकी टैनिंग को रिमूव करने में भी मदद करता है| इसके लिए आप किसी भी अच्छी कंपनी का एलोवेरा जेल यूज कर सकते है या आप चाहे तो फिर अपने घर में ही एलोवेरा का पौधा लगाकर सीधा उससे भी जेल निकालकर लगा सकते है|
हल्दी, दूध और शहद का अनोखा स्क्रब
हल्दी, दूध और शहद हमारी स्किन के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है| सबसे पहले इन तीनों चीज़ों को मिलाकर इनका एक अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें| अब इस तैयार हुए पेस्ट को वहां लगा ले जहाँ आपको टैनिंग हो गयी है जैसे- गर्दन, हाथ और चेहरा आदि| कुछ देर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें और फिर धीरे-धीरे स्क्रब करते हुए इसे निकाल लें। ऐसा करने के बाद इसे पानी से धोकर मॉइश्चराइज़र लगा लें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आएगा|