कुछ सालों पहले किसी को अपनी लोकेशन शेयर करना काफी ज्यादा मुश्किल होता था| लेकिन गूगल मैप के आ जाने पर ये काम थोड़ा इजी हो गया। गूगल के द्वारा ऐसा करने के बाद हमें लोकेशन को शेयर करने का ख़ास फीचर सोशल मीडिया के बड़े और अहम प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर भी मिलने लगा, जिसके बाद किसी भी समय और कही भी लोकेशन जानना या फिर अपनी रियल लोकेशन शेयर करना और भी आसन हो गया| अभी इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए स्नैपचैट ने भी एक नए फीचर(Snapchat new feature) को निकलने का फैसला कर लिया है, जिससे स्नैपचैट अपने सभी यूजर्स को अपनी रियल टाइम लोकेशन 15 मिनट या फिर कुछ घंटों के लिए दोस्तों से शेयर कर पाएँगे।
आपको बता दे ये फीचर तब बहुत काम आता है जब आपका पार्टनर, दोस्त या फिर आपके घर का कोई सदस्य कहीं बाहर गया हुआ हो, तो इस फीचर से आप उनकी लोकेशन पता कर सकते है। स्नैपचैट ने बीते दिन शुक्रवार को देर रात अपनी एक ट्वीट में पोस्ट किया है कि इस बात को सुनिश्चित करें कि आप और आपके दोस्त अपनी अस्थायी लोकेशन को शेयर करके सुरक्षित रूप से अपने घर पहुंच जाएँगे|
बता दें कि यह खास और सुरक्षित सुविधा आईओएस पर फाइंड माई ऐप की तरह ही कम करेगी , जिन यूजर्स ने इसे लिया है, वे सही स्थान देख और फिर उसे शेयर कर भी पाएँगे। यह खास फीचर ऐप पर सिर्फ आपसी दोस्तों के बीच ही रह सकता है। इस पूरी सुविधा के लिए, स्नैपचैट गैर-लाभकारी संस्था यानी की इट्स ऑन अस के साथ जुड़ा है, ताकि देश के सभी युवाओं को सुरक्षित रखा जा सके और किसी भी तरह की मुसीबत में ये काम आए|
स्नैपचैट पेश करने वाला है पहला लाइव लोकेशन फीचर
आपको बता दे कंपनी के मुताबिक, स्नैप मैप में इस सुरक्षा उपकरण के जरिए और इन-ऐप रिसोर्स पोर्टल ‘हियर फॉर यू’ के हर तरह के फैलाव के जरिए स्नैपचैट और इट्स ऑन अस छात्रों को एक-दूसरे की तलाश करने और पूरे देश भर के छात्रों के लिए एक सुरक्षित मौहाल प्रदान करने में सहायता कर रहा है। Snapchat new feature काफी ज्यादा यूज़फुल होने वाला है|