विधानसभा चुनाव की तैयारी काफी ज्यादा जोर-शोर से चल रही है| इस दौरान प्रत्याशियों के सभी खर्च को समझने के लिए आयोग ने प्राइज लिस्ट में किसी भी खास चीज को नजरअंदाज नहीं किया है। इस नामांकन से पहले के सभी खर्च पार्टी के ही खाते में और नामांकन हों जाने के बाद प्रत्याशी के खर्च में जुड़ जाएँगे । पार्टी में प्रत्याशी को नार्मल चाय की कीमत छह रुपये कि है तो वही स्पेशल चाय की कीमत 10 रुपये अपने खर्च में रजिस्टर में अंकित करें जाएँगे । कुछ इसी प्रकार से छोटे कप की काफी कि कीमत 12 रुपये, बड़े कप की कॉफ़ी 20 रुपये दर्ज किये जाएँगे। समोसा की कीमत की बात करें तो सात रुपये होंगे। सोहाल की कीमत पांच रुपये, ब्रेड पकौड़ा 10 रुपये, छोला समोसा प्रति प्लेट 20 रुपये और टिक्की प्रति प्लेट 25 रुपये दिखाने होंगे। सभी तरह के चटपटे व्यंजनों कि कीमत अलग-अलग है|
आपको बता दे चुनाव आयोग की तरफ से अमूमन पूर्व में इस तरह के अलग अलग और मजेदार जायकों की दरों को निर्धारित नहीं करना पड़ता था| लेकिन अब स्थानीय चटपटे जायकों को लेकर इस बार आयोग ने भी अपनी पसंद बना ली है। जिससे इसका मजा और भी ज्यादा दुगना हो जाएगा|
आपको बता दे काशी के शहर में कचौड़ी, सब्जी, जलेबी तो प्रत्याशी खाने ही वाले है। लेकिन इन सब की कीमत भी ठीक ठाक चुकानी बहुत ज्यादा जरूरी है। छह स्वादिष्ट कचौड़ी, एक पीस मिठाई व सब्जी पर 50 रुपये खर्च करने की जरूरत होगी। 100 ग्राम जलेबी की कीमत 16 रुपये देने पड़ सकते है। आप ये बिलकुल नहीं कह सकते कि काशी में तो 10 रुपये में ही आसानी से मिल जाते हैं। यह रेट लिस्ट आयोग ने देश स्तर पर मार्केट के आंकलन के बाद प्राइस निर्धारित कर दिया है। प्रत्याशी चुनाव के खर्च में इसे ऐसे ही दिखाया जाने वाला है|