शानदार खिलाड़ी विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी को छोड़ देने के बाद से इंडियन क्रिकेट टीम का अगला कप्तान कौन होगा ? ये सवाल सभी के मन में है|साथ ही इस सवाल को लेकर चर्चा भी हो रही है। विराट कोहली के बाद वनडे और टी-20 में टीम की कमान को अपने हाथ लेने वाले रोहित शर्मा के कप्तान बनने की काफी ज्यादा संभावना नज़र आ रही है। कुछ नाम और है जो इस रेस में है जैसे केएल राहुल, रिषभ पंत और जसप्रीत बुमराह । इस बीच भारतीय टीम के एक सीनियर खिलाड़ी है जो कप्तानी के लिए तैयार है। हालांकि, वह इसके बारे में अभी सोच नहीं रहे ।
अभी इंडियन क्रिकेट टीम का नेत्रत्व करने का विचार नहीं
बता दे यह क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं। शमी ने इस बारे में कहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट में अपनी कप्तानी की भूमिका के लिए बिलकुल तैयार हैं, लेकिन उन्होंने इस बात पर काफी दबाव दिया कि इंडियन क्रिकेट टीम का नेत्रत्व करने का विचार अभी फिलहाल उनके दिमाग में नहीं है। एक खबर की माने तो, उन्होंने कहा, ‘मैं अभी फिलहाल कप्तानी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं सोच रहा हूं। लेकिन हाँ मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी मैं उसके लिए बिलकुल तैयार हूं। वैसे भी सच कहूं तो इंडियन टीम की कप्तानी कौन नहीं करना पसंद करेगा |
बता दे इस तेज और दमदार गेंदबाज को वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली तय ओवरों की सीरीज के लिए थोडा आराम दे दिया गया है| क्योंकि शमी बीते कुछ महीनों से एक के बाद एक खेल खेल रहे हैं। इसी वजह से उनको थोडा रेस्ट के लिए कहा गया है| आपको बता दे भारत 6 फरवरी 2022 से अहमदाबाद शहर में 3 एकदिवसीय मैचों में वेस्टइंडीज से आमना सामना करने वाला है, जबकि इन दोनों ही टीमों के बीच 16 फरवरी से कोलकाता शहर में 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलने की तैयारी की जा रही है।