भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के चोट लगने के बाद से अब वो वेस्टइंडीज सीरीज से खेल में वापसी करने जा रहे हैं। बता दे वनडे और टी20 मैच सीरीज में इंडिया की टीम विंडीज टीम के साथ खेलने मैदान में उतरने वाली है। इन वनडे मैच में रोहित के साथ ओपनिंग में किस खिलाड़ी को आना चाहिए| इसपर अभी बातचीत हो रही है| लेकिन इसी बीच इंडियन क्रिकेट के मनोज तिवारी ने धवन को उनके साथ जोड़ीदार बनाकर मैदान में उतरने की बात की है ।
मनोज ने कहा , मुझे ऐसा लगता है कि अब कुछ कड़े निर्णय लेने की जरूरत है क्योंकि ये आखिरकार इंडियन क्रिकेट टीम है। अगर टीम में कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है तो आपको भी उसको मैच खेलने के लिए उसे नहीं चुनना चाहिए| क्योंकि उसका आत्मविश्वास पहले से ही कमजोर होगा। मुझे ये लगता है कि अब इंडियन टीम को दूसरे आप्शन देखना शुरू कर देने चाहिए।
इंडियन टीम ओपनिंग में रखे ये खिलाड़ी
बता दे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपनी ओपनिंग जोड़ी के लिए किन दो बल्लेबाजों को रखना चाहिए| इसको लेकर भी मनोज ने अपनी बात सबके सामने रखी है। उन्होंने ये बात साफ कर दी है कि अगर रोहित इंडियन टीम में हैं तो वह उनकी पहली पसंद होंगे। टीम के उप कप्तान बनाए गए केएल को खेल के मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करने जाना चाहिए। वैसे तो रोहित ओपनर के लिए हमारी सबसे पहली पसंद हैं।लेकिन अगर शिखर ऐसे ही रन बनाते रहे तो मुझे ये लगता है उनको रोहित के साथ खेल की पारी की शुरुआत कर देनी चाहिए। राहुल के पास वो ट्रिक्स है कि जिससे वो अलग अलग बल्लेबाजी की पोजिशन में खेल सकते हैं। इस समय उनका खेल बहुत ही बेहतरीन नज़र आ रहा है और साथ ही उनकी मानसकिता भी पहले से अधिक बेहतर दिखाई दे रहा है।