इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड की टीम लीड्स में 5 मैचों की दमदार सीरीज का तीसरा मुकाबला जमकर खेल रही है। बता दे इस मैच में मेजबान टीम ने पहले ही दिन अपनी पक्की पकड़ बना ली थी। इस मैच के तीसरे ही दिन इंग्लैंड ने पहली पारी 432 रन बनाये और भारत के पहली पारी के हिसाब पर 354 रन का बड़ा स्कोर आने नाम किया। भारतीय टीम पहली पारी में केवल78 रन पर ही सुमत गयी थी। वहीं तीसरे दिन रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने दमदार साझेदारी कर टीम को 1 विकेट के नुकसान देकर 112 रन तक पहुंचाया था।
आपको बता दे लीड्स टेस्ट में टी ब्रेक तक इंडियन टीम बहुत ही ज्यादा संभलकर खेलती हुई दिखाई दी । ओपनर रोहित और पुजारा ने एक साथ मिलकर इस पारी को आगे बढ़ाया। केएल राहुल ने 34 रन की साझेदारी कर अपना विकेट खो दिया था। इसके बाद रोहित और पुजारा ने चाय काल तक अपना कोई और विकेट नहीं गिराया। जब दोनों ही टीम चाय ब्रेक पर गई तो रोहित 59 और पुजारा 40 रन बनाकर अपनी-अपनी दमदार बल्लेबाजी कर रहे थे।
बता दे मैच के बीच में ही लाइव शो पर जब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डामनिक कार्क से एक सवाल पूछा गया कि अब मैच में इंग्लैंड और क्या कर सकता है तो उन्होंने इसपर अपनी राय दी। पूर्व क्रिकेटर ने इंडियन टीम के दोनों ही बल्लेबाज की काफी ज्यादा सराहना की और कहा, यह मैच अभी भी इंग्लैंड के खिलाड़ियों के हाथ में है लेकिन जिस तरह से रोहित और पुजारा ने अपनी धुंआधार बल्लेबाजी की वो एकदम कमाल की रही।
इसके बाद कार्क ने आगे कहा, अगर इंग्लैंड टीम को यह मैच अपने हाथ लेके जितना है तो कम से कम आज के इस खेल में तीन विकेट और हासिल करने पड़ेंगे। अगर इंडिया आज का मैच खत्म होने तक के समय अपने चार विकेट खो देती है तो इंग्लैंड टीम यह मैच जीत सकती है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के दो बड़े और दमदार विकेट हैं जिसे हासिल करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर कुछ भी हो सकता है।