रेलवे ने फिर से एक ख़ास ट्रेन चलाने का निर्णय किया है| इस ख़ास ट्रेन में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए भारत दर्शन के कार्यक्रम को जारी किया है। बता दे यह ट्रेन 4 जनवरी को प्रतापगढ़ से होकर निकलेगी। गुरु गोरखनाथ की पावन धरती गोरखपुर से चलने वाली ये गाड़ी वाराणसी और प्रतापगढ़ से लखनऊ के रास्ते जाते हुए भगवान कृष्ण की नगरी द्वारिकापुरी गुजरात जाने वाली है। इस ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों को 12 रात और 13 दिन के सफर की सुविधा प्राप्त होगी।
12 हजार रुपये का है ये पूरा पैकेज
आपको बता दे इस यात्रा के पैकेज कि कीमत कुल 12 हजार रूपये है, जिसमें आपको भोजन, नाश्ता और संबंधित धार्मिक जगहों पर लोकल परिवहन की भी सुविधा भी मिलेगी जो कि रेलवे के द्वारा प्रदान की जाएगी। वही अगर जगहों के बात करे तो प्रतापगढ़ में गाड़ी सात मिनट तक रुकेगी। इसके लिए अब बुकिंग शुरू कि जा चुकी है। इसे जंक्शन के आरक्षण काउंटर या फिर ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है ।
बता दे प्रयागराज उत्तर मध्य रेलवे की दो और भी ट्रेनों में जनरल टिकट के द्वारा भी यात्री यात्रा कर पाएँगे। 31 दिसंबर से बुंदेलखंड, श्रम शक्ति एक्सप्रेस में यह सुविधा भी आपको मिल सकती है। कोरोना महामारी में 22 मार्च 2020 को ट्रेन में अनारक्षित टिकटों पर यात्रा रोक दी गयी है। इन सभी ट्रेनों को एक स्पेशल टैग देकर जनरल टिकट देना बंद कर दिया गया था। अभी तक की कई सारी ट्रेनों में आरक्षित टिकट पर ही यात्रा संभव कर दी थी। नवंबर महीने में सभी ट्रेनों से स्पेशल टैग को पूरी तरह से खत्म करने का फैसला किया है। जिसके बाद से उत्तर रेलवे ने प्रयागराज से जाने वाली आधा दर्जन ट्रेनों में भी जनरल टिकट की सुविधा प्रदान की थी। उसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे भी अब सुविधा प्रदान करने वाला है|