यूक्रेन और रूस के बीच छिडे युद्ध (Russia Ukraine Conflicts) में अब एक नया मोड़ आया है| बता दे युक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के द्वारा दिए गए बातचीत के प्रस्ताव को मान लिया है। इस बात से पूरी दुनिया के लोगो ने कुछ राहत की सांस ली है । सूत्रों की माने तो इस बातचीत को करने के लिए जगह और समय क्या होगा इस पर विचार चल रहा है|
शांति को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने किया था फ़ोन
आपको बता दें कि रूस की ओर से इससे पहले भी ये बात कही गयी कि यूक्रेन के राष्ट्रपति की ओर से शांति को लेकर बातचीत शुरू करने के लिए फोन किया गया था| लेकिन इसके बाद दोनों के बीच बातचीत की पहल नहीं हो पायी क्योंकि जेलेंस्की ये अहम बातचीत को पौलेंड के शहर वर्सा में ही करना चाह रहे थे| जबकि रूस ऐसा चाहता था कि ये बातचीत बेलारूस के मिन्स्क में की जाए। इसी के साथ-साथ रूस ने ये भी कहा था कि ये बातचीत सिर्फ यूक्रेन को न्यूट्रल स्टेट घोषित करने के लिए ही करनी होगी|
आपको बता दे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के प्रेस सचिव सर्गेई निकिफोरोव का ऐसा कहना है कि हमारे राष्ट्रपति ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के इस बातचीत के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और साथ ही वो शांति और चल रहे युद्ध पर विराम को लेकर बातचीत के लिए तैयार हो गए हैं। उनके अनुसार जेलेंस्की ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कहा कि मुझे इन आरोपों का पूर्ण रूप से खंडन करना होगा कि हमने बातचीत करने से माना कर दिया है। यूक्रेन हमेशा से ही शांति/अमन और युद्धविराम पर वार्ता करने को तैयार है|
ऐसा गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार की सुबह टेलीविज़न पर अपने संबोधन में ये कहा था कि उन्होंने यूक्रेन के सताए हुए डोनबास के सभी लोगों की रक्षा के लिए एक ख़ास सैन्य अभियान चलाने का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि मास्को के द्वारा यूक्रेन के इलाकों पर कब्जा करने की किसी भी तरह की कोई भी योजना नहीं है। अब देखना है Russia Ukraine Conflicts कब तक खत्म होते है|