सर्दियों का मौसम अब दस्तक दे चुका है, और इस महीने में कई सारी छुट्टियाँ भी होने वाली है | छुट्टियां हो और हम घुमने ना जाए ऐसा तो बिलकुल नहीं हो सकता है| इस समय लोग अपने परिवारों के साथ पहाड़ों पर जाना पसंद करते है| लेकिन अगर आपके पास ज्यादा छुट्टियां नहीं हैं, तो आप कही और भी जा सकते है| जैसे पंजाब का सबसे बड़ा शहर अमृतसर | ये जगह घूमने के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है।
बता दे पंजाब हमारे देश का एक ऐसा राज्य कहलाता है, जो कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासतों का एक खजाना है। इसी के साथ-साथ ये पंजाब गुरु परंपरा और सिख धर्म का सबसे बड़ा और मुख्य केंद्र भी कहलाता है। इस जगह पर आप एक या दो दिन की छुट्टियों का मजा लेने के लिए जा सकते है| अगर आप लोग अमृतसर घूमने का मन बना रहे हो तो आईआरसीटीसी आपके लिए काफी शानदार ट्रेन टूर पैकेज लेके आने वाला है वो भी बहुत ही कम दाम में| तो आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में।
बता दे इस टूर कि शुरआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से होगी। उसके बाद टूरिस्टों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस के द्वारा अमृतसर को पहुंच जाएँगे। अमृतसर के रेलवे स्टेशन से सभी टूरिस्टों को होटल तक ले जाया जाएगा। होटल में कुछ देर के लिए आराम करने के बाद शाम को यात्री वाघा बॉर्डर की सैर के लिए जाएँगे। वाघा बॉर्डर देखने लेने के बाद वापस यात्री होटल पहुंच जाएँगे। इसकी अलगी ही सुबह सभी टूरिस्टों को नाश्ता करके स्वर्ण मंदिर यानी की गोल्डन टेंपल का दर्शन करके फिर जलियांवाला बाग देखने के लिए जाना होगा। इसके बाद फिर सभी टूरिस्टों को वापस होटल छोड़ दिया जाएगा और दोपहर के लंच के बाद फिर अमृतसर रेलवे स्टेशन से वापस दिल्ली के लिए निकल जाएँगे|
जानिए किराया और सुविधा
इस अमृतसर के एक रात और दो दिनों वाले पूरे टूर पैकेज के लिए आपको 5,780 रुपये का खर्च करना होगा। साथ ही इसमें आपको अमृतसर और वापसी का टिकट स्वर्ण शताब्दी में टिकट भी करा कर दिया जाएगा । और तो और ऑन बोर्ड ब्रेकफास्ट, रेलवे स्टेशन से एसी वाली गाड़ी से ड्रॉप कि सर्विस, एसी रूम में ठहरने की पूरी सुविधा, भोजन की पूरी सुविधा और साइटसीन के लिए गाड़ियों का इन्तेजाम होगा|