उत्तर प्रदेश में आने वाले चंद महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर राजनितिक पार्टियां अपनी तैयारियों में लग गई है। प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर ही चुनाव लड़ने वाली है। चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक पार्टियों ने जातिगत समीकरण पर सामंजस्य बैठाना शुरु कर दिया है। राज्य सरकार की ओर से भी कई योजनाओं को शुरु किया जा रहा है, जगह-जगह उदघाटन किए जा रहे हैं। प्रदेश के कई नेताओं ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को सही ठहराया है। जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है। इसी बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तालिबानियों को सही ठहराने वाले लोगों पर करारा प्रहार किया है।
”सुशासन का नया मॉडल बन रहा यूपी”- योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि तालिबान का समर्थन करने का अर्थ है भारत विरोधी, मानवता विरोधी, महिला विरोधी और बाल विरोधी कृत्यों का समर्थन करना। उन्होंने कहा कि लोगों को इस्लामी चरमपंथी गुटों से सहानुभूति रखने वाले लोगों से सावधान रहना चाहिए।
READ THIS ALSO: जीतन राम मांझी ने भगवान राम पर दिया विवादित बयान, बीजेपी ने कहा- नासमझ हैं मांझी!
पश्चिमी यूपी के हापुड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह बात कही। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आपने देखा होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को एक नए भारत, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की ओर ले जा रहे हैं। इसी पर चलते हुए उत्तर प्रदेश भी बदल रहा है और विकास, सुशासन और सुरक्षा का नया मॉडल बनता जा रहा है।”
‘ऐसे लोगों की पहचान करना जरुरी’
सीएम ने आगे कहा, “लेकिन फिर भी कुछ तत्व हैं जो भारत के विकास को पसंद नहीं करते। कहीं न कहीं, वे देश के विकास को बाधित करना चाहते हैं। हमें ऐसे लोगों की पहचान करनी है जो तालिबान की क्रूरता का समर्थन करते हैं।”
उन्होंने कहा,’तालिबान का समर्थन करने का अर्थ है भारत विरोधी, मानवता विरोधी, महिला विरोधी और बाल विरोधी कृत्यों का समर्थन करना। आपको पता होगा कि आज किस प्रकार के अत्याचार किये जा रहे हैं और कुछ बेशर्म लोग आतंकी समूह का समर्थन कर रहे हैं।‘ उन्होंने कहा, “यह स्वीकार नहीं किया जा सकता। हमें ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा जो तालिबान के गलत कार्यों का समर्थन कर रहे हैं।” दरअसल, आतंकी संगठन तालिबान ने पिछले दिनों अफगानिस्तान पर कब्जा जमा लिया और अब आतंकियों ने सरकार का गठन भी कर लिया है।