अगर आप चार धाम की यात्रा करने की सोच रहे है, तो आपके लिए काफी अच्छा मौका आने वाला है| बता दे आपके लिए इंडियन रेलवे खानपान और पर्यटन निगम तैयारियों में जुट गया है। आइआरसीटीसी यानी की पर्यटन निगम अपनी सभी डीलक्स टूरिस्ट शानदार लक्जरी ट्रेन ‘देखो अपना देश’ से यह बेहतरीन यात्रा 18 सितंबर से शुरू होने वाली है। यह ट्रेन बद्रीनाथ, जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम और द्वारिकाधीश की यात्रा करवाने वाली है | महाराजा एक्सप्रेस जैसी बेहतरीन सुविधाओं वाली ये डीलक्स टूरिस्ट लक्जरी ट्रेन ‘देखो अपना देश’ में कुल 156 यात्री सफ़र कर पाएँगे जो की दिल्ली सफदरजंग से शुरू होगा । जिसमे एसी फर्स्ट में 96 और एसी सेकेंड में 60 यात्री यात्रा कर पाएँगे। इसमें कुल 15 रात और 16 दिन की यात्रा होगी| ये ट्रेन बद्रीनाथ में बद्रीनाथ मंदिर, माना गांव और जोशीमठ के नरसिंघा भगवान मंदिर, ऋषिकेश का लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट, जगन्नाथ पुरी में जगन्नाथ मंदिर, पुरी के गोल्डन, कोणार्क का सूर्य मंदिर, चंद्रभागा बीच की ख़ास सैर कर पाएँगे।
आपको बता दे इसके बाद से ट्रेन का अगला यानी की दूसरा पड़ाव रामेश्वरम की ओर होगा । यहां से रामेश्वर, धनुषकोडी और द्वारिका में द्वारिकाधीश का मंदिर, नागेश्वर के ज्योर्तिलिंग, शिवराजपुर की मनमोहक बीच का सफ़र होगा। इस पूरी यात्रा के दौरान कुल 9 रात डीलक्स ट्रेन में बने आलीशान केबिन में बिताने का सुनहरा मौका मिलेगा| जबकि 6 रात होटल में रुकने की सुविधा मिल पाएगी। इस ट्रेन के अंदर रेस्त्रां और होटल में खानपान की सुविधा मिलेगी। साथ ही साथ एसी के वाहनों से पर्यटकों को घुमाया जाएगा|
जानिए कितने का है पैकेजः इसमें दो यात्रियों के एक साथ पैकेज बुक कराने पर प्रति व्यक्ति 97195 रुपये और अगर तीन व्यक्तियों के एक साथ बुकिंग की जाए तो प्रति व्यक्ति 95500 रुपये देना होगा| अगर आप एक व्यक्ति के लिए इसे बुक कराते है तो 1.09 लाख रुपये की कीमत देनी होगी। इस पैकेज की बुकिंग के लिए आपकोआइआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा ।